धोनी की कोहली ने की जमकर तारीफ कहा, कहा- 'कोई नहीं जान सकता कि उनके दिमाग में क्या चलता है'

ऑस्ट्रेलिया से मिले 299 रनों के लक्ष्य के सामने जहां विराट कोहली ने 104 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। वहीं, धोनी ने नाबाद 54 रन बनाये।

By विनीत कुमार | Updated: January 15, 2019 18:00 IST

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी के खेल की जमकर तारीफ कि और कहा कि वह इस टीम के सदस्य हैं और इसे लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। भारत ने ऐडिलेड में मंगलवार को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बराबरी कर ली। 

ऑस्ट्रेलिया से मिले 299 रनों के लक्ष्य के सामने जहां विराट कोहली ने 104 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली वहीं, धोनी भी लंबे समय बाद अपने पुराने रंग में दिखे। कोहली के आउट होने के बाद धोनी ने 54 गेंदों पर 55 रनों की संयमित पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। धोनी ने इस दौरान दो छक्के भी लगाये।

मैच के बाद कोहली ने खुशी जताते हुए कहा, 'अच्छी बात है कि मैं टीम की मदद कर पा रहा हूं। आज का दिन काफी मुश्किल भरा था। आपने एमएस को आखिर में देखा। वह भी थके हुए थे। अब आपको आराम की जरूरत है। इसमें कोइ शक नहीं होना चाहिए कि वह इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। आज एमएस अपने रंग में थे।'

कोहली ने साथ ही कहा, 'केवल वे (धोनी) ही जानते हैं उनके दिमाग में क्या चल रहा है। वह खेल को इतने बेहतरीन तरीके से पढ़ते हैं। वह उन बड़े शॉट को खेलने के लिए खुद को तैयार करते हैं। उन्होंने और दिनेश कार्तिक ने भी कमाल किया। वह आये और सही मानसिकता दिखा। एमएस हमेशा की तरह शांत रहे। मैंने और धोनी ने भी क्रीज पर एक-दूसरे की मदद की कोशिश की। धोनी ने मुझे ज्यादा उत्साहित होने से रोका। आज की रात खास है।' 

कोहली ने साथ ही माना कि ऑस्ट्रेलियाई पारी में ग्लेन मैक्सवेल और शॉन मार्श का एक के बाद एक आउट होना अहम रहा और इससे भारत को वापसी का मौका मिला। मैक्सवेल (48) ऑस्ट्रेलियाई पारी के 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। इसके ठीक बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉन मार्श (131) आउट हो गये। दोनों का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। 

इन दो विकेटों के बाद भारतीय गेंदबाजों को वापसी का मौका मिला और वे ऑस्ट्रेलिया को 300 से पहले रोकने में कामयाब रहे। कोहली ने कहा, 'हम उन्हें आखिर में रोकना चाहते थे और मैक्सवेल और मार्श का विकेट दो गेंदों में लेना हमारे लिए शानदार रहा। उन दो विकेटों का मतलब था हमें 330 रनों का पीछा नहीं करना पड़ा। भुवी गेंद से शानदार रहे। जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कर रहे थे तो उससे जरूर हम थोड़े दबाव में आ गये थे।'

बता दें कि भारत इस जीत से सीरीज में वापसी कर चुका है। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीता था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाना है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाएमएस धोनीविराट कोहलीभुवनेश्वर कुमार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या