Flashback: पिछले 10 सालों में विराट ने ठोके 42 वनडे शतक, बनाए 11 हजार से ज्यादा रन, इन 7 रिकॉर्ड में वनडे के 'किंग' रहे कोहली

Virat Kohli: पिछले एक दशक के दौरान वनडे क्रिकेट पर विराट कोहली ने राज किया है, ये 7 रिकॉर्ड करते हैं इस बात की पुष्टि

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 30, 2019 07:44 IST

Open in App
ठळक मुद्देपिछले 10 सालों के दौरान वनडे क्रिकेट में बैटिंग का लगभग हर रिकॉर्ड रहा कोहली के नामपिछले 10 सालों में विराट कोहली ने 227 वनडे में 11 हजार से ज्यादा रन बनाए, ठोके 42 शतक

विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। पिछले एक दशक के दौरान कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट्स में खुद को बाकी बल्लेबाजों से बीस साबित करने में कसर नहीं छोड़ी है। 

लेकिन इनमें से खासतौर पर वनडे क्रिकेट में पिछले 10 सालों के दौरान विराट कोहली निर्विवाद बादशाह बनकर उभरे। 2010 से लेकर 2019 के दौरान वनडे क्रिकेट में हर मामले में विराट कोहली बाकी बल्लेबाजों से मीलों आगे खड़े नजर आए।

आइए एक नजर डालें उन रिकॉर्ड्स पर जो विराट कोहली ने पिछले दशक में वनडे क्रिकेट में बनाए। 

विराट कोहली ने पिछले दशक में ठोके 42 वनडे शतक

1.सबसे ज्यादा रन: कोहली ने इस दशक (2010-2019) के दौरान वनडे में सबसे ज्यादा 11125 रन बनाए। इस मामले में दूसरे नंबर पर भारत के ही रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 8249 रन बनाए।

2.सबसे ज्यादा शतक: विराट कोहली ने पिछले दस सालों में वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 42 शतक जड़े हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर 28 शतकों के साथ रोहित शर्मा हैं। 

3.सबसे ज्यादा अर्धशतक: पिछले दशक में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम रहा, जिन्होंने इन दस सालों में 52 अर्धशतक बनाए। दूसरे नंबर पर 39 अर्धशतकों के साथ रोहित शर्मा रहे।

4.सबसे ज्यादा वनडे मैच: इस दशक के दौरान सबसे ज्यादा वनडे मैच भी विराट कोहली ने खेले। 2010 से 2019 के दौरान कोहली ने 227 वनडे खेले। 

5.सबसे ज्यादा मैन ऑफ मैच और सीरीज: पिछले दशक के दौरान सबसे ज्यादा मैन ऑफ मैच (35) और मैन ऑफ सीरीज (7) बनने का रिकॉर्ड भी कोहली ने ही बनाया। 

6.सबसे ज्यादा चौके का रिकॉर्ड: पिछले दशक के दौरान सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड कोहली ने 1038 चौके जड़ते हुए बनाया। 

7.सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड: इस दशक में न सिर्फ बैटिंग बल्कि फील्डिंग में भी कोहली का जलवा दिखा और उन्होंने पिछले 10 सालों में एक फील्डिर के तौर पर सर्वाधिक 117 कैच लपके। 

पिछले दशक (2010-2019) के दौरान विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा मैच: 227सबसे ज्यादा रन 11125सबसे ज्यादा शतक: 42सबसे ज्यादा अर्धशतक: 52सबसे ज्यादा मैन ऑफ मैच: 35सबसे ज्यादा मैन ऑफ सीरीज: 7सबसे ज्यादा चौके: 1038 सबसे ज्यादा कैच (फील्डर): 117

टॅग्स :विराट कोहलीवनडेरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या