कोहली ने इस खिलाड़ी को किया टीम इंडिया से बाहर, सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर निकाली भड़ास

भारतीय टीम से केएल राहुल को बाहर किए जाने के फैसले से उनके फैंस काफी नाराज नजर आए और कोहली को खरी-खोटी सुनाई।

By सुमित राय | Updated: July 18, 2018 13:01 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से गंवा दी। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजों ने निराश किया, उसके बाद गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।

दूसरे वनडे में 86 रनों से हार के बाद भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में तीन बड़े बदलाव किए थे। भारतीय टीम ने इस मैच में केएल राहुल की जगह पर दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया था। वहीं गेंदबाजी में उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल की जगह शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई थी। इसके बावजूद टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा।

भारतीय टीम से केएल राहुल को बाहर किए जाने के फैसले से उनके फैंस काफी नाराज नजर आए और कोहली को खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने कहा 'विराट ने एक बार फिर गलती की... वो केएल राहुल को पर्याप्त मौका क्यों नहीं दे रहे हैं... यदि वह दिनेश कार्तिक को टीम शामिल करना चाहते हैं तो धोनी को क्यों नहीं ड्रॉप कर रहे हैं... मैच विनर को ड्रॉप किया और लूजर को टीम में रखा... सिर्फ कोहली यह कर सकते हैं..'

बता दें कि इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकी। इसके बाद इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 21 रन बनाए थे, जबकि धोनी ने 42 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली थी।

टॅग्स :विराट कोहलीकेएल राहुलभारत vs इंग्लैंडटीम इंडियासोशल मीडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या