विराट कोहली ने लगाई दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की Forbes लिस्ट में छलांग, जानें टॉप-100 में कौन है शीर्ष पर

Forbes World's 100 Highest-paid Athletes 2020 list: पिछले साल की तरह ही इस साल भी फोर्ब्स की दुनिया के 100 सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 30, 2020 11:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली 26 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छलांगटेनिस स्टार रोजर फेडरर 106 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 खिलाड़ियों की फोर्ब्स 2020 (Forbes World's 100 Highest-paid Athletes 2020) की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। 

फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 एथलीटों की लिस्ट में 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ कोहली को 66वें नंबर पर रखा है। कोहली की कुल कमाई में से 24 मिलियन डॉलर विज्ञापनों से और 2 मिलियन डॉलर सैलरी से हुई। 

कोहली ने फोर्ब्स की 2020 की लिस्ट में लगाई 34 स्थानों की छलांग

कोहली की फोर्ब्स की 2019 की लिस्ट में 100वें नंबर पर और 2018 की लिस्ट में 83वें नंबर पर थे, यानी कोहली ने 2020 की लिस्ट में 34 स्थानों की ऊंची छलांग लगाई है।

दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-100 खिलाड़ियों की लिस्ट में 21 देशों और 10 खेलों के खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें फुटबॉल से सर्वाधिक 14, टेनिस से 6, बॉक्सिंग और गोल्फ से 4-4, रेसिंग से तीन, जबकि क्रिकेट और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। 

रोजर फेडरर बने दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी

फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की 2020 की लिस्ट में स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर पिछले साल 106 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ टॉप पर हैं। वह 1990 में इस लिस्ट की शुरुआत के बाद से ही टॉप पर पहुंचने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं। वह पिछले साल पांचवें स्थान पर थे। फेडरर की कुल कमाई में से 100 मिलियन डॉलर उन्हें विज्ञापनों और बाकी सैलरी के रूप में हुई।

पिछले साल स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर थे। लेकिन इस बार रोनाल्डो (105 मिलियन डॉलर) के साथ दूसरे और मेसी (104 मिलियन डॉलर) कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं। ब्राजीली फुटबॉलर स्टार नेमार 95.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ चौथे और लॉस एंजिलिस लेकर्स बास्केटबॉल स्टार लेबोर्न जेम्स 82.2 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

एनबीए स्टार स्टीफ करी 74.4 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ छठे और उनके पूर्व साथी खिलाड़ी केविन डुरंट 63.9 मिलियन डॉलर के साथ सातवें नंबर पर हैं। वहीं गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स 62.3 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ आठवें नंबर पर हैं। नौवें और दसवें नंबर पर एनएफएल के किर्क कजिंसं (60.5 मिलियन डॉलर) और कार्सन वेंट्ज (59.1 मिलियन डॉलर) हैं।

वहीं जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका 37.4 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दुनिया की सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, उन्होंने इस मामले में मारिया शारापोवा का रिकॉर्ड तोड़ा है। टॉप-100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की लिस्ट में ओसाका 29वें और 36 मिलिययन डॉलर कमाई के साथ 33वें स्थान पर मौजूद सेरेना विलियम्स समेत केवल दो ही महिलाओं को जगह मिली है। 

फोर्ब्स की 100 सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडियों की टॉप-10 लिस्ट

1.रोजर फेडरर (टेनिस)-106.3 मिलियन डॉलर2.क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल)-105 मिलियन डॉलर3.लियोनेल मेसी (फुटबॉल)-104 मिलियन डॉलर4.नेमार (फुटबॉल) -95.5 मिलियन डॉलर5.लेब्रोन जेम्स (बास्केटबॉल)-88.2 मिलियन डॉलर6.स्टीफन करी (बास्केटबॉल)-74.4 मिलियन डॉलर7.केविन डुरंट(बास्केटबॉल) -63.9 मिलियन डॉलर 8.टाइगर वुड्स (गोल्फ) -62.3 मिलियन डॉलर9.किर्क कजिंस (फुटबॉल)-60.5 मिलियन डॉलर10.कार्सन वेंट्स (फुटबॉल)-59.1 मिलियन डॉलर

टॅग्स :विराट कोहलीफोर्ब्सरोजर फेडररनाओमी ओसाकासेरेना विलियम्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या