Flashback 2019: विराट कोहली रहे 2019 में तीनों फॉर्मेट्स के सबसे कामयाब बल्लेबाज, वनडे में रोहित ने मारी बाजी, टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

Virat Kohli, Rohit Sharma: 2019 में तीनों फॉर्मेट्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला, जानिए कौन रहे सबसे कामयाब बल्लेबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 24, 2019 8:58 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली 2019 में तीनों फॉर्मेट्स के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहेरोहित शर्मा रहे 2019 में वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को कटक में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 81 गेंदों में 85 रन की जोरदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को मैच और सीरीज जिता दी। 

इस पारी के साथ ही कोहली 2019 में सभी फॉर्मेट्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 

कोहली ने इस साल तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक 2455 रन बनाए और टॉप पर रहे, वहीं रोहित शर्मा 2442 रन के साथ मामूली अंतर से पिछड़ते हुए दूसरे नंबर पर रहे। 

विराट कोहली रहे 2019 के सबसे कामयाब बल्लेबाज

विराट कोहली ने 2019 में 26 वनडे में 1377 रन, 8 टेस्ट में 612 रन और 10 T20I मैचों में 466 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने इस साल 28 वनडे में 1490 रन, 5 टेस्ट में 556 रन और 14 T20I मैचों में 396 रन बनाए।

ये लगातार चौथा साल रहा, जब विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली ने इससे पहले 2016, 2017, 2018 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

पिछले चार सालों में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन

2019 : विराट कोहली (2455)2018 : विराट कोहली (2735)2017 : विराट कोहली (2818)2016 : विराट कोहली (2595) 

वहीं इस साल सभी फॉर्मेट्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आजम 2082 रन के साथ तीसरे नंबर पर रहे, जबकि न्यूजीलैंड के रॉस टेलर 1820 रन के साथ चौथे और इंग्लैंड के जो रूट 1790 रन के साथ पांचवें नंबर पर रहे।

2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1.विराट कोहली-2455 रन2.रोहित शर्मा-2442 रन3.बाबर आजम-2082 रन4.रॉस टेलर-1820 रन5.जो रूट-1790 रन

वहीं इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर रहे। उन्होंने 2019 में 28 वनडे में 1490 रन बनाए। विराट कोहली 26 वनडे में 1377 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे वेस्टइंडीज के शाई होप, जिन्होंने इस साल 28 वनडे में 1345 रन बनाए, एरॉन फिंच 1141 रन के साथ चौथे और बाबर आजम 1092 रन के साथ पांचवें नंबर पर रहे।

2019 में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1.रोहित शर्मा-1490 रन2.विराट कोहली-1377 रन3.शाई होप-1345 रन4.एरॉन फिंच-1141 रन5.बाबर आजम-1092 रन

2019 में विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट्स में 7 शतक जड़े। तो वहीं रोहित शर्मा ने इस साल वनडे में 7 समेत तीनों फॉर्मेट्स में कुल 10 शतक लगाए, जिनमें से 5 शतक तो उन्होंने वर्ल्ड कप में ही जड़ दिए।

मार्नस लॉबुशेन रहे 2019 के सबसे कामयाब टेस्ट बल्लेबाज

इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लॉबुशेन के नाम रहा, जिन्होंने 10 टेस्ट में 1022 रन बनाए। इसके बाद 873 रन बनाकर स्टीव स्मिथ दूसरे, 774 रन के साथ जो रूट तीसरे, 772 रन के साथ बेन स्टोक्स चौथे और 754 रन के साथ मयंक अग्रवाल पांचवें नंबर पर रहे।

2019 में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1.मार्नस लॉबुशेन-1022 रन2.स्टीव स्मिथ-873 रन3.जो रूट-774 रन4.बेन स्टोक्स-772 रन5.मयंक अग्रवाल-754 रन

टॅग्स :विराट कोहलीरोहित शर्मावनडेटेस्ट क्रिकेटबाबर आजमजो रूटरॉस टेलरशाई होपएरॉन फिंचफ्लैश बैक 2019ईयर एंडर 2019

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या