मैच के दौरान विराट ने अनुष्का को किया याद, 150 के स्कोर को ऐसे किया सेलिब्रेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 153 रनों की पारी खेली।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 15, 2018 17:36 IST

Open in App

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 153 रनों की पारी खेली। 150 का स्कोर पूरा करने के बाद कोहली ने शादी की अंगूठी को किस किया। बता दें कि कोहली ने शादी की अंगूठी को हाथ की जगह गले में पहना है और मैच में उन्होंने उसे किस किया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोई भी बल्लेबाज 50 के स्कोर को पार नहीं कर पाया, ऐसे में कोहली ने शानदार शॉट्स खेलते हुए 217 गेंदों में 153 रनों की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में 15 चौके भी लगाए। कोहली ने चौका लगाकर 208 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे किए।

कोहली ने जड़ा 21वां शतक

इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक जड़ा। उन्होंने 146 गेंदों पर अपना यह शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए। इसी के साथ साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले विराट कोहली भारत के दूसरे कप्तान बन गए। विराट कोहली से पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था। सचिन ने जनवरी 1997 में केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में 169 रन की पारी खेली होगी।

टॅग्स :विराट अनुष्का वेडिंगविराट कोहलीअनुष्का शर्माभारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या