Virat Kohli IND vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं देखा है और उम्मीद जताई कि यह स्टार बल्लेबाज वनडे में हमवतन सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहेगा। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रविवार को यहां नाबाद 100 रन बनाए जो उनके वनडे करियर का 51वां शतक है। कोहली की इस शानदार पारी से भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैंने 50 ओवर के प्रारूप में विराट कोहली से बेहतर खिलाड़ी देखा है। अब जबकि वह (सर्वाधिक रन बनाने के मामले में) मुझसे आगे निकल गए हैं और अब केवल दो बल्लेबाज ही उनसे आगे हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में याद किए जाने के लिए खुद को सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे।’’ कोहली ने अपने शतक के दौरान वनडे क्रिकेट में 14000 रन भी पूरे किए।
वह तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। कोहली (14085 रन) अभी भी तेंदुलकर (18426) से 4341 रन पीछे हैं और 36 साल की उम्र में उनके पास इस मुकाम पर पहुंचने के लिए बहुत सीमित समय है लेकिन पोंटिंग को नहीं लगता कि कोहली के लिए यह असंभव काम है।
पोंटिंग ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर शारीरिक रूप से वह पहले की तरह फिट हैं और अपने खेल के इस पहलू पर असाधारण रूप से कड़ी मेहनत करते हैं। जब आप इसके बारे में सोचते हैं तो हैरानी होती है। विराट पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद अब भी तेंदुलकर से 4000 रन पीछे हैं।’’
उन्होंने कहा , ‘‘इससे न सिर्फ यह पता चलता है कि सचिन कितने अच्छे बल्लेबाज थे बल्कि इससे यह भी पता चलता है कि वह कितने लंबे समय तक इस खेल को खेलते रहे। लेकिन विराट जैसे खिलाड़ी को आप कभी चुका हुआ नहीं मान सकते हैं। अगर उनमें अब भी रन बनाने की भूख है तो मैं कभी यह नहीं कहूंगा कि वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते हैं।’
एथरटन और हुसैन ने कहा, कोहली वनडे के सर्वकालिक महान खिलाड़ी
विराट कोहली के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड से प्रभावित इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने इस भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें वनडे का सर्वकालिक महान खिलाड़ी करार दिया। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रविवार को नाबाद 100 रन बनाए जो वनडे में उनका 51वां शतक है।
इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद वनडे में 14000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बने। एथरटन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा,‘‘वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। इस मामले में क्रिकेट इतिहास में उनसे बेहतर कोई नहीं है। वनडे में 51 शतक अविश्वसनीय आंकड़ा है। ’’
इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक हुसैन ने कहा, ‘‘वह बेजोड़ खिलाड़ी है। आप कह सकते हैं कि वनडे में वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी है। आंकड़े इसके गवाह हैंं। तेंदुलकर, कुमार और एबी डी विलियर्स सभी महान खिलाड़ी हैं लेकिन वह इन सबसे ऊपर है।’’