Virat Kohli IND vs PAK: सोशल मीडिया पर छा गए किंग कोहली?, हस्तियों ने विराट की तारीफों के पुल बांधे...

Virat Kohli IND vs PAK Highlights: सबसे ज्यादा जिस मैच का इंतजार था, उसका परफेक्ट परिणाम । सही मायने में नॉकआउट ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 05:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देVirat Kohli IND vs PAK Highlights: कुछ प्रमुख प्रतिक्रियायें इस प्रकार रही । Virat Kohli IND vs PAK Highlights: 51वां शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई ।Virat Kohli IND vs PAK Highlights: विराट की जमकर तारीफ की जा रही है ।

Virat Kohli IND vs PAK Highlights: विराट कोहली के नाबाद शतक की मदद से चैम्पियंस ट्रॉफी के बहुचर्चित मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर छह विकेट से मिली जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया और विराट की जमकर तारीफ की जा रही है । क्रिकेटरों से लेकर राजनेताओं तक और विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों ने विराट की तारीफों के पुल बांधे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई । एक्स पर कुछ प्रमुख प्रतिक्रियायें इस प्रकार रही । सचिन तेंदुलकर : सबसे ज्यादा जिस मैच का इंतजार था, उसका परफेक्ट परिणाम । सही मायने में नॉकआउट ।

विराट कोहली , श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की शानदार पारियां और हमारे गेंदबाजों खासकर कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या का अद्भुत प्रदर्शन । सौरव गांगुली : भारत की अपेक्षित जीत । कहीं बेहतर टीम और बल्ले तथा गेंद को लेकर कहीं बेहतर जज्बा । कोहली, गिल, श्रेयस और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन ।

खेलमंत्री मनसुख मांडविया : भारतीय टीम को पाकिस्तान पर चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली जीत के लिये बधाई । क्या शानदार हरफनमौला प्रदर्शन । विराट कोहली का जिक्र खास तौर पर जिन्होंने शानदार पारी खेली और 14000 वनडे रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले बल्लेबाज बने ।

 

युवराज सिंह : जब समय होता है तब यह जरूर चलते हैं । किंग कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में । शानदार शतक । श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की भी शानदार पारियां और गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन । एकतरफा ही रहा यह मैच । हार्दिक पंड्या : भूख, साहस और एकता .. इस टीम को यही इतना जबर्दस्त बनाती है । खास जीत और विराट कोहली की यादगार पारी से मिली जीत ।

राहुल गांधी : भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत । टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन और कोहली का शतक रहा सबसे आगे । हर उस दिल के लिये यादगार जीत जो भारतीय क्रिकेट के लिये धड़कता है । स्मृति ईरानी : अभूतपूर्व विजय, अजेय भारत । चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की जीत टीम इंडिया के जज्बे, मेहनत और जुनून का प्रतिबिंब है ।

इस शानदार सफलता के लिये टीम भारत और देशवासियों को बधाई । उद्योगपति आनंद महिंद्रा : आपको पता है कि आप खास हैं जब आपका मैच जिताने वाला स्ट्रोक आपका शतक भी पूरा करता है । (विराट की तस्वीर के साथ) माइकल वॉन : भारत के पास इस समय कम से कम दस खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम में नहीं है और दुनिया की किसी भी टीम में जगह पा सकते हैं । वे सीमित ओवरों के क्रिकेट में इतने मजबूत हैं ।

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीविराट कोहलीसचिन तेंदुलकररिकी पोंटिंगपाकिस्तान क्रिकेट टीमटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या