टी20 विश्व कपः कोहली ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया, पाकिस्तानी कप्तान भी विराट से खौफ खाए, बाबर बोले-करीबी मुकाबला था और दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया

ind vs pak virat kohli ICC T20 World Cup 2022: बाबर आजम ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा,‘हमारे गेंदबाजों ने पहले 10 ओवरों में बेजोड़ प्रदर्शन किया। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से मैच का अंत किया श्रेय जाता है।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2022 21:08 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने आज अपने कौशल का उत्कृष्ट नमूना पेश किया।करीबी मुकाबला था और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।कोहली और पंड्या साझेदारी निभा रहे थे तो हमें विकेट की तलाश थी।

ind vs pak virat kohli ICC T20 World Cup 2022: अक्सर बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जाती है और इसमें कोई संदेह नहीं कि दोनों ही क्रिकेट जगत के अग्रणी बल्लेबाज हैं। लेकिन रविवार को पाकिस्तानी कप्तान भी कोहली से खौफ खा गए, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को टी20 विश्व कप में यादगार जीत दिलाई।

कोहली की पारी ने ही दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। बाबर ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा,‘‘ हमारे गेंदबाजों ने पहले 10 ओवरों में बेजोड़ प्रदर्शन किया। विराट और हार्दिक ने जिस तरह से मैच का अंत किया श्रेय उन्हें जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली ने आज अपने कौशल का उत्कृष्ट नमूना पेश किया।

यह करीबी मुकाबला था और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।’’ पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,‘‘ पाकिस्तान बनाम भारत मैच में हमेशा अतिरिक्त दबाव होता है और आप जितनी जल्दी इस से बाहर निकलते हैं उतना बेहतर होता है। इसलिए तो वह बड़ा खिलाड़ी है। उस पर दबाव था लेकिन उसने इससे उबर कर पारी को संवारा।

उन्होंने जिस तरह से साझेदारी निभाई वह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इस पारी से उनका काफी आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप जब इस तरह के मैचों में जीत दर्ज करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है।’’ बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को 20वां ओवर देने के बारे में बाबर ने कहा,‘‘ जब कोहली और पंड्या साझेदारी निभा रहे थे तो हमें विकेट की तलाश थी।

मुझे लगा ऐसे मे दबाव बनाने के लिए अपने मुख्य गेंदबाज को गेंद सौंपनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन हमारी यह रणनीति नहीं चल पाई जैसा कि हमने सोचा था। नवाज इससे सबक लेगा और जब वह अगली बार इस तरह की परिस्थिति का सामना करेगा तो उसे पता होगा उसे क्या करना है ।’’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीबाबर आजमपाकिस्तान क्रिकेट टीमटीम इंडियाहार्दिक पंड्या
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या