टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं और एक के बाद एक नए-नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। 30 साल के विराट कोहली का करियर अभी काफी लंबा है, लेकिन उन्होंने अभी से ही अपने रिटायरमेंट प्लान का खुलासा कर दिया है।
विराट कोहली ने इस साल फरवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कहा था, 'मेरे करियर में अभी 8-9 साल बचे हैं और मैं इसका पूरा इस्तेमाल करना चाहता हूं। जितना हो सके मैं उतनी कड़ी मेहनत करना चाहता हूं। ईश्वर की कृपा से मैं स्वस्थ हूं। मुझे अपने देश के लिए खेलने उसकी कप्तानी करने का मौका मिल रहा है। यह मेरे लिए गर्व की बात है।'
फेमिना मैग्जीन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर विराट कोहली के रिटायरमेंट प्लान का खुलासा किया है। मैग्जीन ने कोहली के हवाले से लिखा है, 'रिटायरमेंट के बाद मैं सिर्फ अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहता हूं और उन्हें एक अच्छा जीवन देना चाहता हूं।'
बता दें कि विराट कोहली हाल में टीम इंडिया के कप्तान है और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभालते हैं। विराट कोहली अब तक खेले 75 टेस्ट मैचों में 25 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 6508 रन बना चुके हैं, वहीं 216 वनडे मैचों में 38 शतक और 48 अर्धशतक की मदद से 10232 रन बनाए हैं। इसके अलावा कोहली ने 65 टी20 मैचों में 19 अर्धशतक की मदद से 2167 रन बनाए हैं।