लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने बनाए हैं 27 शतक, कोई दूसरा खिलाड़ी आस-पास भी नहीं, जानिए रोहित शर्मा किस नंबर पर हैं

आंकड़ों के अनुसार लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली शतक लगाने के मामले में सबसे आगे हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने अब तक 151 पारियों में 27 शतक लगाए हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 21, 2023 13:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देलक्ष्य का पीछा करने के मामले में किंग हैं कोहलीलक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली शतक लगाने के मामले में सबसे आगेलक्ष्य का पीछा करते हुए विराट के अब तक 151 पारियों में 27 शतक

Virat Kohli Records: भारतीय क्रिकेट टीम की मध्य क्रम के रीढ़, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को ऐसे ही चेज मास्टर नहीं कहते। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली के आंकड़े इतने शानदार हैं कि बाकी खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं ठहरते। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने ये बात फिर से सच साबित कर के भी दिखाई थी।

आंकड़ों के अनुसार लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली शतक लगाने के मामले में सबसे आगे हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने अब तक 151 पारियों में 27 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने 232 पारियों में 17 शतक लगाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 142 पारियों में 15 शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान भी शामिल हैं। गेल ने 152 पारियों में 12 शतक और दिलशान ने 116 पारियों में 11 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए हैं। 

इन खिलाड़ियों में केवल रोहित शर्मा ही हैं जो मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे हैं। रोहित फिलहाल कोहली से इस मामले में 12 शतक पीछे हैं। ऐसे में कोई संभावना भी नहीं है कि आने वाले समय में कोई विराट के आस पास भी पहुंच सकता है।

बता दें कि विराट कोहली अब विश्व क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 78 शतक और 134 अर्धशतक के साथ, सभी प्रारूपों में 567 पारियों में उनके कुल रन 26,026 हैं। रन बनाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ तीन खिलाड़ी हैं, रिकी पोंटिंग (27,483), कुमारा संगकारा (28,016) और सचिन तेंदुलकर (34,357)।

19 अक्टूबर को, विराट कोहली क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ 26,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए, और उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कोहली ने 566 पारियों में 25,923 रन बनाए थे। उन्होंने पुणे में विश्व कप मैच के दौरान शानदार छक्के के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अब तक 30 मैचों में 1,289 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 3 शतक बनाए हैं जबकि उनका विश्व कप बल्लेबाजी औसत 53.70 है। विश्वकप के तीन शतकों में कोहली ने पहला शतक 2011 में, अपने विश्व कप पदार्पण पर लगाया था। इसके बाद दूसरा शतक 2015 में उन्होंने एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया। तीसरा शतक 19 अक्टूबर, 2023 कोबांग्लादेश के खिलाफ आया।

टॅग्स :विराट कोहलीसचिन तेंदुलकररोहित शर्मावनडे क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या