Virat Kohli followers: इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स, रोनाल्डो और मेसी के बाद विराट, दुनिया के तीसरे एथलीट

Virat Kohli followers: विराट कोहली मंगलवार को इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय और साथ ही पहले एशियाई बन गए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 7, 2022 22:46 IST2022-06-07T22:38:12+5:302022-06-07T22:46:39+5:30

Virat Kohli followers 200 millions Instagram Only Indian. Only Cricketer Only Asian. Third athlete in World 17th inWorld | Virat Kohli followers: इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स, रोनाल्डो और मेसी के बाद विराट, दुनिया के तीसरे एथलीट

इंस्टाग्राम के अलावा, कोहली की ट्विटर और फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है। 

Highlightsपहले एशियाई शख्स और दुनिया के तीसरे एथलीट हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (451 मिलियन) और लियोनल मेसी (334 मिलियन) पहले और दूसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली ब्राजील के नेमार (175 मिलियन) से आगे निकल गए हैं। 

Virat Kohli followers: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर धमाका कर दिया। कोहली के इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन (20 करोड़) फॉलोअर्स हैं। इस मामले में पहले भारतीय, पहले क्रिकेटर, पहले एशियाई शख्स और दुनिया के तीसरे एथलीट हैं।

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (451 मिलियन) और लियोनल मेसी (334 मिलियन) पहले और दूसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली ब्राजील के नेमार (175 मिलियन) से आगे निकल गए हैं। इंस्टाग्राम के अलावा, कोहली की ट्विटर और फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है। 

क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली 23.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ लगातार चौथे साल 2020 में सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी रहे, और इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार तथा रणवीर सिंह का नाम है।

ब्रांड मूल्यांकन में महारत रखने वाली कंपनी डफ ऐंड फेल्प्स ने कहा कि 2020 के लिए शीर्ष 10 सर्वाधिक मूल्यवान सेलिब्रिटी की सूची में सिर्फ कोहली फिल्म उद्योग से बाहर के हैं और इनमें सिर्फ दो महिलाएं हैं। बयान में कहा गया कि 2020 में कोहली का ब्रांड मूल्य यथावत बना रहा, जबकि शीर्ष 20 सेलिब्रिटी ने अपने कुल मूल्य का पांच प्रतिशत या करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर गंवा दिया।

कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बने हुए हैं और कोविड-19 महामारी के बावजूद उसका ब्रांड मूल्य 23.77 करोड़ डॉलर पर स्थिर है। अक्षय कुमार का ब्रांड मूल्य 13.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11.89 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा और वह दूसरे स्थान पर हैं। रणवीर सिंह 10.29 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

डफ ऐंड फेल्प्स के सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन अध्ययन के छठे संस्करण के मुताबिक 2020 में शीर्ष 20 हस्तियों का कुल ब्रांड मूल्य एक अरब अमरीकी डालर था, जो 2019 के मुकाबले पांच प्रतिशत कम है। इस सूची में 5.11 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन के साथ शाहरुख खान चौथे स्थान पर हैं, जबकि दीपिका पादुकोण 5.04 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। आलिया भट्ट छठे स्थान पर रहीं।

Open in app