विराट कोहली की टी-शर्ट में दिखा कुछ ऐसा, तस्वीर हुई VIRAL

टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त है। 3 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के चलते धुल चुका है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 16, 2019 16:08 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। अब कोहली की एक और तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसकी वजह उनके द्वारा पहनी टी-शर्ट है।

दरअसल विराट कोहली की इस वाइट टी-शर्ट में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा के नाम का पहला अक्षर A छपा हुआ है, जिस पर दिल का निशान भी बना है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। विराट कोहली ने इस तस्वीर का क्रेडिट अनुष्का शर्मा को दिया है।

बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त है। 3 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के चलते धुल चुका है। दूसरा मैच मोहाली में 18 सितंबर को खेला जाना है, जबकि आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में 22 सितंबर को होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसके बाद 3 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।

विराट कोहली 79 टेस्ट की 135 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6749 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 22 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 239 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11520 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 70 मुकाबलों में 21 अर्धशतक की मदद से 2369 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीअनुष्का शर्माभारतीय क्रिकेट टीमभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या