विराट कोहली को सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए कितने पैसे मिलेंगे, जानिए

कोहली का यह इंग्लैंड दौरा खास माना जा रहा है। दरअसल, कोहली अपने पिछले इंग्लैंड दौरे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

By विनीत कुमार | Updated: May 4, 2018 18:27 IST

Open in App

नई दिल्ली, 4 मई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। दुनिया की कोई भी टीम उन जैसा खिलाड़ी अपने पास चाहेगी। लेकिन क्या आपको पता है कि अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ एतिहासिक टेस्ट छोड़ काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे कोहली को कितने पैसे मिलेंगे। कोहली ने दरअसल इंग्लैंड दौरे से पहले खुद इंग्लैंड की सरजमीं पर और बेहतर अभ्यास के लिए सर्रे से करार किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार काउंटी चैनम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए कोहली को बहुत मोटी रकम नहीं मिलने जा रही है। बीसीसीआई केवल भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले चाहती थी कि कोहली वहां के हालात में खुद को ढाल ले ताकि टीम इंडिया का प्रदर्शन दौरे के दौरान अच्छा रहे।

कोहली काउंटी क्रिकेट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच और आयरलैंड के खिलाफ प्रस्तावित दो टी20 मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। पिछले ही दिन (गुरुवार को) सर्रे ने कोहली से करार की पुष्टि की। (और पढ़ें- 18 साल के इस बल्लेबाज ने धोनी से छीना मैच, कोहली से बेहतर है इसका डेब्यू रिकॉर्ड)

कोहली को कितने पैसे मिलेंगे?

कोहली आज के दौर के सबसे महंगे खिलाड़ियों मे से एक हैं। आईपीएल के लिए आरसीबी उन्हें 18 करोड़ रुपये दे रही है लेकिन सर्रे के लिए खेलते हुए उन्हें बहुत मोटी रकम नहीं मिलेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'जहां तक इसकी बात है कि कोहली ने सर्रे की ओर से खेलने के लिए काफी बड़ी रकम ली होगी, ऐसे में साफ हो जाना चाहिए, ऐसा कुछ नहीं है। सर्रे केवल हवाई जहाज से आने -जाने के पैसे, रहने का खर्च और बहुत आम मैच फीस कोहली को दे रहा है।'   

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, 'हम अमाउंट का खुलासा नहीं कर सकते लेकिन ये बहुत कम और नाम-मात्र जैसा है। चूकी इसमें कोहली और बीसीसीआई दोनों की रूची थी, इसलिए ऐसा हुआ। इसमें सर्रे और बीसीसीआई दोनों का ही फायदा है।' (और पढ़ें- कोहली का काउंटी 'वेलकम', सर्रे के ट्विटर हैंडल पर छाए भारतीय कप्तान)

कोहली का यह इंग्लैंड दौरा खास माना जा रहा है। दरअसल, कोहली अपने पिछले इंग्लैंड दौरे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। साथ ही इंग्लैंड ही एकमात्र ऐसी टेस्ट टीम है जिसके खिलाफ वह उस के जमीन पर कोई शतक नहीं लगा सके हैं। जबकि वह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका में कई टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज में भी तिहरे आंकड़े तक पहुंच चुके हैं।  

टॅग्स :विराट कोहलीबीसीसीआईकंट्री चैम्पियनशिपरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या