बीच पर मस्ती करते नजर आए विराट कोहली-रोहित शर्मा, ये खिलाड़ी दिखे साथ

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 22 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया ने इससे पहले बीच पर काफी एन्जॉय किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 21, 2019 16:15 IST

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो में वह जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत समेत सपोर्ट स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर में सभी शर्टलेस नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ कोहली ने कैप्शन में लिखा- "टीम के खिलाड़ियों के साथ समुद्र किनारे एक शानदार दिन।" इस तस्वीर में खिलाड़ियों की फिटनेस साफ झलक रही है। लोग इसकी कमेंट में जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा दूसरे खिलाड़ियों ने भी बीच पर मौज-मस्ती के वीडियो शेयर किए हैं...

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे श्रृंखला भी 2-0 से अपने नाम की थी। अब दोनों टीमों के बीच 22 अगस्त से 3 सितंबर के बीच दो टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। पहला मैच एंटीगुआ, जबकि अगला मुकाबला जमैका में खेला जाएगा।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या