राजकोट, 05 अक्टूबर: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को एक नया इतिहास रचा। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक जड़ते हुए 2018 में टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए।
इसके साथ ही कोहली लगातार तीन कैलेंडर इयर में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। हालांकि दुनिया में ये उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
29 वर्षीय कोहली ने इस साल 1000 टेस्ट रन की उपलब्धि नौ टेस्ट की 17 पारियों में हासिल की है। कोहली ने 2018 में 59 से ज्यादा की औसत से रन बनाए और उनके द्वारा इस साल बनाए गए चार शतकों में से उनका उच्चतम स्कोर 153 रन रहा है।
वहीं इस मैच में शतक के साथ ही विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 24 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ये उपलब्धि 123 पारियों में हासिल की है और अब उनसे आगे 66 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले डॉन ब्रैडमैन हैं। कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने ये उपलब्धि 125 पारियों में हासिल की थी। कोहली ने 24वें शतक के साथ 64 टेस्ट में 23 शतक लगाने वाले बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को भी पीछे छोड़ा।
वहीं अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने भारतीय सरजमीं पर अपने 3000 टेस्ट रन भी पूरे किए। कोहली ने 53 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की और वह पुजारा के साथ संयुक्त रूप से सबसे कम मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए।
लगातार सबसे ज्यादा कैलेंडर इयर में 1000 टेस्ट रन
5 मैथ्यू हेडेन (2001-05)4 स्टीव स्मिथ (2014-17)3 मार्कर्स ट्रेसकोथिक (2003-05)3 ब्रायन लारा (2003-05)3 केविन पीटरसन (2006-08)3 विराट कोहली (2016-18) *