IND vs ENG: विराट कोहली के टेस्ट करियर में पहली बार हुआ ऐसा, तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का ये अनचाहा रिकॉर्ड

India vs England, 2nd Test: भारत की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (21) ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन जुटाकर भारत को संभाला।

By अमित कुमार | Updated: February 13, 2021 13:47 IST

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई के दूसरी पारी में विराट कोहली ने 72 रनों की पारी खेली थी।विराट कोहली से इस मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद थी। मोइन अली के खिलाफ कोहली महज 5 गेंदों का सामना कर आउट हो गए।

IND vs ENG, 2nd Test, England tour of India 2021: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तीनों फॉर्मेट में सबसे अधिक 13 बार सौरव गांगुली आउट हो चुके हैं।   

वहीं बतौर भारतीय कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी 11 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 0 पर आउट होकर धोनी के इस अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोहली के करियर के 89 टेस्ट मैच की 150 पारियों में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक स्पिनर ने उन्हें 0 पर आउट कर पवेलियन वापस भेजने का काम किया है। कोहली मोइन अली की गेंद पर बोल्ड हुए। 

इंग्लैंड ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में भारत इस मुकाबले को किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहेगा। भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खेलेंगे जो दो साल में उनका पहला टेस्ट है।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs इंग्लैंडएमएस धोनीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या