चेम्सफोर्ड, 28 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट काउंटी एसेक्स के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इसे खूब इंजॉय किया। अभ्यास मैच के दौरान ढोल की आवाज सुनते ही भारतीय खिलाड़ियों ने भांगड़ा करना शुरू कर दिया, जिसकी शुरुआत टीम के कप्तान विराट कोहली ने की। भारतीय खिलाड़ियों के इस भांगड़ा डांस का वीडियो एसेक्स क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया।
दरअसल, एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर आने का स्वागत पंजाबी ढोल के साथ हुआ। इंग्लैंड में देसी ढोल से हुए स्वागत पर खिलाड़ी भी खुद को रोक नहीं सके। विराट कोहली और शिखर धवन ने ढोल की थाप पर भांगड़े के स्टेप्स किए और फिर मैदान पर चले गए।
बता दें कि भारत और एसेक्स क्रिकेट टीम के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 89 रन बनाए थे। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाए थे। जबकि एसेक्स की टीम ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 359 रनों पर घोषित कर दी थी।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।