इंग्लैंड में देखिए चलते-चलते किससे मिले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा!

नई दिल्ली, 25 अगस्त: नॉटिंघम टेस्ट में जीत के बाद वापसी की राह पर खड़ी टीम इंडिया के कप्तान

By विनीत कुमार | Updated: August 25, 2018 13:55 IST

Open in App

नई दिल्ली, 25 अगस्त: नॉटिंघम टेस्ट में जीत के बाद वापसी की राह पर खड़ी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ एक दिलचस्प तस्वीर अपवे ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। दोनों इस तस्वीर में एक कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं जो बेहद शांति से उनके साथ बैठा हुआ है। यह तस्वीर किसी शॉपिंग मॉल की है जिसमें कोहली और अनुष्का अपने घुटनों के बल बैठ हुए हैं।

अनुष्का पूरे इंग्लैंड दौरे में कोहली के साथ रही हैं। बता दें कि कोहली इस दौरे में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। खासकर इंगलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की सीरीज में वे अब तक दो शतक जमा चुके हैं और उनके बल्ले से कुल 440 रन निकले हैं।

भारत को इस सीरीज में बर्मिंघम और लॉर्ड्स में खेले गये पहले दो टेस्ट में हार मिली थी। हालांकि, नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारत ने 203 रनों से मेजबान को हराकर सीरीज में जोरदार वापसी की। सीरीज का तीसरा मैच 30 अगस्त से साउथैम्पटन में शुरू हो रहा है। 

टॅग्स :विराट कोहलीअनुष्का शर्माभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या