विजय हजारे ट्रॉफी: उन्मुक्त चंद ने खेली 80 रनों की नाबाद पारी, उत्तराखंड ने असम को 7 विकेट से हराया

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2012 में भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले उन्मुक्त ने 78 गेंद की नाबाद पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाए।

By भाषा | Updated: September 27, 2019 21:24 IST2019-09-27T21:24:52+5:302019-09-27T21:24:52+5:30

Vijay Hazare Trophy: Uttarakhand beat Assam by 7 Wickets after Unmukt Chand 78 runs innings | विजय हजारे ट्रॉफी: उन्मुक्त चंद ने खेली 80 रनों की नाबाद पारी, उत्तराखंड ने असम को 7 विकेट से हराया

विजय हजारे ट्रॉफी: उन्मुक्त चंद ने खेली 80 रनों की नाबाद पारी, उत्तराखंड ने असम को 7 विकेट से हराया

Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय मुकाबले में उत्तराखंड ने असम को सात विकेट से हरा दिया।भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अंडर 19 चैंपियन बनाने वाले उन्मुक्त ने 78 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए।

देहरादून, 27 सितंबर। कप्तान उन्मुक्त चंद की नाबाद 80 रन की पारी के दम पर उत्तराखंड ने बारिश से प्रभावित विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय मुकाबले में शुक्रवार को असम को सात विकेट से हराकर चार अंक हासिल किए।

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2012 में भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले उन्मुक्त ने 78 गेंद की नाबाद पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

बारिश के कारण मैच को 28-28 ओवर का कर दिया गया। असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 171 रन बनाये। उत्तराखंड की टीम ने आठ गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। बारिश के कारण प्लेट ग्रुप के दो अन्य मैचों को रद्द करना पड़ा।

Open in app