Maharashtra vs Punjab, Quarter Final 2025: 70 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में महाराष्ट्र?, पंजाब का सपना टूटा

Maharashtra vs Punjab, Quarter Final 2025: महाराष्ट्र के लिए अर्शिन कुलकर्णी ने कमाल की पारी खेली। 137 गेंद में 14 चौके की मदद से 107 रन बनाकर अहम मुकाबले में जलवा दिखाया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 11, 2025 05:15 PM2025-01-11T17:15:11+5:302025-01-11T17:23:12+5:30

Maharashtra vs Punjab, Quarter Final 2025 Maharashtra won 70 runs MAH 275-6 PUN 205 Maharashtra in semi-finals Punjab dream broken in quarter-finals | Maharashtra vs Punjab, Quarter Final 2025: 70 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में महाराष्ट्र?, पंजाब का सपना टूटा

Maharashtra vs Punjab, Quarter Final 2025

googleNewsNext
HighlightsMaharashtra vs Punjab, Quarter Final 2025: अर्शिन कुलकर्णी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।Maharashtra vs Punjab, Quarter Final 2025: महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 275 रन बनाए। Maharashtra vs Punjab, Quarter Final 2025: पंजाब की टीम 205 रन पर ढेर हो गई।

Maharashtra vs Punjab, Quarter Final 2025: विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने पंजाब को बाहर कर दिया। महाराष्ट्र की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने पंजाब को 70 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 275 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 205 रन पर ढेर हो गई। महाराष्ट्र के लिए अर्शिन कुलकर्णी ने कमाल की पारी खेली। 137 गेंद में 14 चौके की मदद से 107 रन बनाकर अहम मुकाबले में जलवा दिखाया। कुलकर्णी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। 

     

विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबला 15 और 16 जनवरी को खेला जाएगा। कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में दोनों मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। फाइनल कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में ही खेले जाएंगे। महाराष्ट्र की टीम 16 को सेमीफाइनल खेलेगी।

 
Open in app