Karnataka vs Baroda, Quarter Final 2025: कर्नाटक 5 रन से जीता, सेमीफाइनल में पहुंचा, हार्दिक पांड्या की टीम बड़ौदा बाहर

Karnataka vs Baroda, Quarter Final 2025: पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 281 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 11, 2025 05:43 PM2025-01-11T17:43:27+5:302025-01-11T17:56:25+5:30

Karnataka vs Baroda, Quarter Final 2025 Vijay Hazare Trophy Karnataka won 5 runs KAR 281-8 BRD 276 Devdutt Padikkal 99 balls 102 runs 15 fours 2 six see video | Karnataka vs Baroda, Quarter Final 2025: कर्नाटक 5 रन से जीता, सेमीफाइनल में पहुंचा, हार्दिक पांड्या की टीम बड़ौदा बाहर

Karnataka vs Baroda, Quarter Final 2025

googleNewsNext
HighlightsKarnataka vs Baroda, Quarter Final 2025: बड़ौदा की टीम 49.5 ओवर में 10 विकेट पर 276 रन बना सकीKarnataka vs Baroda, Quarter Final 2025: बड़ौदा की टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।Karnataka vs Baroda, Quarter Final 2025: देवदत्त पड्डिकल ने 99 गेंद में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन बनाए।

Karnataka vs Baroda, Quarter Final 2025: विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने रोमांच मुकाबले में 5 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की टीम बड़ौदा का सपना टूट गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 281 रन बनाए।

 

जवाब में बड़ौदा की टीम 49.5 ओवर में 10 विकेट पर 276 रन बना सकी और 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक के लिए देवदत्त पड्डिकल ने शतकीय पारी खेली। देवदत्त पड्डिकल ने 99 गेंद में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन बनाए। देवदत्त पड्डिकल को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। 15 जनवरी को कर्नाटक की सेमीफाइनल खेलेगी।

   

कर्नाटक के प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पड्डिकल विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट मैचों के लिए उपलब्ध हैं। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। पर्थ में एकमात्र टेस्ट खेलने वाले देवदत्त का स्कोर 0 और 25 रन रहा, जिसके बाद बाकी चार टेस्ट में उनका चयन नहीं हुआ। उन्होंने दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में चार प्रथम श्रेणी शतक लगाये थे।

Open in app