HighlightsVijay Hazare Trophy 2024-25 Quarter Final: 15 और 16 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।Vijay Hazare Trophy 2024-25 Quarter Final: दूसरे मैच में विदर्भ का सामना राजस्थान से होगा। Vijay Hazare Trophy 2024-25 Quarter Final: कर्नाटक-बड़ौदा की टीम एक-दूसरे को टक्कर देगी।
Vijay Hazare Trophy 2024-25 Quarter Final: राजस्थान ने कमाल कर दिया। विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार तमिलनाडु को हराकर धमाल किया। प्री क्वार्टरफाइनल और क्वार्टरफाइनल लाइनअप तैयार हो गया है। 11 जनवरी को पहले प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र-पंजाब की भिड़ंत होगी। दूसरे मैच में कर्नाटक-बड़ौदा की टीम एक-दूसरे को टक्कर देगी। दोनों मैच वड़ोदरा में खेला जाएगा। 12 जनवरी को गुजरात और हरियाणा की टीम टक्कर करेगी। दूसरे मैच में विदर्भ का सामना राजस्थान से होगा। 15 और 16 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
Vijay Hazare Trophy 2024-25: यहां जानिए कार्यक्रम-
11 जनवरी, महाराष्ट्र बनाम पंजाब, प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल, कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा
11 जनवरी, कर्नाटक बनाम बड़ौदा, प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल, मोती बाग स्टेडियम, वडोदरा
12 जनवरी, गुजरात बनाम हरियाणा, क्वार्टर फाइनल 1, कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा
12 जनवरी, विदर्भ बनाम राजस्थान, क्वार्टर फाइनल 2, मोती बाग स्टेडियम, वडोदरा
15 जनवरी, टीबीसी बनाम टीबीसी, सेमी फाइनल 1 (क्यूएफ 1 बनाम क्यूएफ 4 का विजेता), कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा
16 जनवरी, टीबीसी बनाम टीबीसी, सेमी फाइनल 2 (क्यूएफ 2 बनाम क्यूएफ 3 का विजेता), कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा
18 जनवरी, टीबीसी बनाम टीबीसी, फाइनल, कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा।
सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान ने बृहस्पतिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार तमिलनाडु पर जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। तोमर ने कोटाम्बी स्टेडियम में 125 गेंद में 111 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान महिपाल लोमरोर (49 गेंद में 60 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 160 रन की भागीदारी निभायी।
इसके बावजूद राजस्थान की टीम 47.3 ओवर में 267 रन पर सिमट गई। तमिलनाडु और भारत के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को परेशान करते हुए पांच विकेट झटके लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए सिर्फ उनका ही प्रदर्शन काफी नहीं था। चक्रवर्ती (22 गेंद में 18 रन) ने बल्ले से भी योगदान दिया।
क्योंकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे और वह आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जिससे तमिलनाडु की टीम 47.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई। राजस्थान के तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत (58 रन देकर तीन विकेट) ने चक्रवर्ती का विकेट झटका। राजस्थान की टीम रविवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल में विदर्भ से भिड़ेगी।
विजेता टीम के लिए निश्चित रूप से तोमर स्टार रहे जो नयी गेंद से शुरू में जूझने के बाद लिस्ट ए में अपना चौथा शतक जड़ने में कामयाब रहे जिसमें 12 चौके और चार छक्के जड़े थे। उन्होंने अपना शतक 30वें ओवर में एक रन बनाकर लगाया। वहीं मोतीबाग क्रिकेट मेदान पर हरियाणा ने पार्थ वत्स (62 रन) और निशांत संधू (64 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से बंगाल को 72 रन से शिकस्त दी। इन दोनों ने अर्धशतक जड़ने के बाद दो दो विकेट भी झटके। एसपी कुमार ने निचले क्रम में अच्छा योगदान देकर टीम को 50 ओवर में नौ विकेट पर 298 रन बनाने में मदद की।
मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेल रहे हैं, उन्होंने तीन विकेट चटकाये लेकिन बंगाल की टीम लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही और 43.1 ओवर में 226 रन पर सिमट गई। हरियाणा शनिवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल में गुजरात से भिड़ेगा। दो अन्य क्वार्टरफाइनल कर्नाटक और बड़ौदा तथा महाराष्ट्र और पंजाब के बीच खेले जायेंगे।