विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषभ पंत के धमाकेदार शतक के बावजूद दिल्ली की टीम को हिमाचल प्रदेश के हाथों एक रोमांचक मैच में 2 रन से हार झेलनी पड़ी। गुरुवार को खेले गए ग्रुप बी मैच में पंत ने दिल्ली को मिले 305 रन के टारगेट के जवाब में 93 गेंदों में 135 रन की धमाकेदार पारी खेली लेकिन दिल्ली की टीम 49.2 ओवरों में 302 रन पर सिमट गई और मैच दो रन से गंवा बैठी। इस हार के साथ ही दिल्ली की टीम पर क्वॉर्टर फाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम ने कप्तान प्रशांत चोपड़ा की 149 गेंदों में 150 रन की जोरदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 304 रन का स्कोर खड़ा किया। चोपड़ा ने अपनी जोरदार शतकीय पारी में 22 चौके और 2 छक्के जड़े।
ऋषभ पंत का तूफानी शतक बेकार
जीत के लिए मिले 305 रन के टारगेट को पंत ने अपनी धुआंधार पारी से आसान बना दिया था। उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के जड़े और अपना शतक महज 69 गेंदों में ही ठोक दिया। लेकिन जब दिल्ली को 3 ओवर में 16 रन की जरूरत थी तो सांगवान की गलती से पंत रन आउट हो गए और मैच दिल्ली के साथ से निकल गया। आखिरी ओवर में जब दिल्ली को 9 रन की जरूरत थी तो कप्तान इशांत शर्मा और प्रदीप सांगवान आउट हो गए।
ऋषभ पंत ने आईपीएल के स्टार खिलाड़ी नीतीश राणा (52) के साथ मिलकर महज 15.4 ओवरों में ही 115 रन जोड़ दिए थे। लेकिन राणा के आउट होने के बाद पंत को दूसर छोर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। पंत ने अपने भारतीय अंडर-19 टीम के साथी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मंयक डागर और ऑफ स्पिनर आयुष जमवाल की जमकर धुनाई की।
दिल्ली पर मंडराया क्वॉर्टर फाइनल से बाहर होने का खतरा
इस हार के साथ ही दिल्ली ने ग्रुप बी में अपना अभियान 6 मैचों में तीन जीत के साथ 16 अंकों के साथ समाप्त किया और अब उसके ऊपर क्वॉर्टर फाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस ग्रुप की तीन अन्य टीमें हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल 14-14 अंकों के साथ इस दौड़ में शामिल अन्य टीमें हैं। अब निर्णायक मुकाबले में महाराष्ट्र का मुकाबला केरल से होगा और एक टीम 18 अंकों पर पहुंच जाएगा। अब दिल्ली की टीम यही दुआ करेगी कि अगले मैच में बंगाल की टीम हिमाचल को हरा दे, जिससे वह दूसरी टीम के तौर पर क्वॉलिफाई कर जाए।