Vijay Hazare Trophy: 14 बाउंड्री की मदद से जड़े 131 रन, कर्नाटक की जीत में चमके केएल राहुल

चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएल राहुल के शतक की मदद से कर्नाटक ने केरल को 60 रन से हराया। राहुल ने 122 गेंदों पर 131 रन बनाये जिसमें दस चौके और चार छक्के शामिल हैं।

By भाषा | Updated: September 28, 2019 18:57 IST

Open in App

मौजूदा चैंपियन मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ए के शनिवार को खेले गये मैच में छत्तीसगढ़ से पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 317 रन बनाये लेकिन छत्तीसगढ़ ने मध्यक्रम के बल्लेबाज अमनदीप खरे की नाबाद 117 रन की पारी की मदद से एक गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज कर ली। खरे ने अपनी 94 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये।

इससे पहले मुंबई की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज आदित्य तारे ने 107 गेंदों पर 90 रन बनाये। उनके अलावा सूर्य कुमार यादव ने 81 और श्रेयस अय्यर ने 50 रन का योगदान दिया। इसके बाद खरे ने शानदार बल्लेबाजी की। उनके अलावा जीवनजोत सिंह ने 44, शशांक सिंह ने 40, अजय मंडल ने नाबाद 39 और आशुतोष सिंह ने 35 रन का योगदान दिया।

उधर चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएल राहुल के शतक की मदद से कर्नाटक ने केरल को 60 रन से हराया। राहुल ने 122 गेंदों पर 131 रन बनाये जिसमें दस चौके और चार छक्के शामिल हैं। कप्तान मनीष पांडे ने भी 50 रन बनाये लेकिन केरल के गेंदबाज कर्नाटक को 294 रन पर रोकने में सफल रहे।

कर्नाटक के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा केरल के सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद के 104 रन के बावजूद उसकी टीम 234 रन पर आउट हो गयी। संजू सैमसन ने 67 रन बनाये। एलीट ग्रुप ए के एक अन्य मैच में हैदराबाद ने सौराष्ट्र को 121 रन से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तन्मय अग्रवाल (79) और तिलक वर्मा (65) की पारियों से पांच विकेट पर 252 रन बनाये। इसके जवाब में सौराष्ट्र 131 रन पर ढेर हो गया। बी पी संदीप ने 26 रन देकर पांच विकेट लिये।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीकेएल राहुलभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या