Vijay Hazare Trophy 2024-25: अय्यर और सूर्यकुमार की टीम मुंबई की हार, अर्शदीप सिंह कमाल, 38 रन और 5 विकेट, प्रभसिमरन सिंह ने रुलाया, 150 रन, 14 चौके और 10 छक्के

Vijay Hazare Trophy 2024-25: प्रभसिमरन ने महज 101 गेंद में 150 रन बनाये जिसमें 14 चौके और 10 छक्के जड़े। उन्होंने अभिषेक शर्मा (66 रन, चार चौके, पांच छक्के) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 21.5 ओवर में 150 रन की भागीदारी निभाई जिससे पंजाब ने 249 रन का लक्ष्य महज 29 ओवर में हासिल कर लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2024 19:06 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई की टीम अर्शदीप (38 रन देकर पांच विकेट) के सामने जूझती नजर आयी।टीम 48.5 ओवर में 248 रन पर सिमट गई।मुंबई की टीम 28 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी।

Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पांच विकेट और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की नाबाद 150 रन की पारी से पंजाब ने शनिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में मुंबई को आठ विकेट से शिकस्त दी। प्रभसिमरन ने महज 101 गेंद में 150 रन बनाये जिसमें 14 चौके और 10 छक्के जड़े। उन्होंने अभिषेक शर्मा (66 रन, चार चौके, पांच छक्के) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 21.5 ओवर में 150 रन की भागीदारी निभाई जिससे पंजाब ने 249 रन का लक्ष्य महज 29 ओवर में हासिल कर लिया।

इससे पहले मुंबई की टीम अर्शदीप (38 रन देकर पांच विकेट) के सामने जूझती नजर आयी जिससे टीम 48.5 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। एक समय मुंबई की टीम 28 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी जिसके बाद यह स्कोर सात विकेट पर 112 रन हो गया। लेकिन अंत में अर्थव अंकोलेकर (66 रन) और शार्दुल ठाकुर (43 रन) की मदद से मुंबई सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।

यह ग्रुप में मुंबई की दूसरी हार है, इससे पहले उसे पिछले हफ्ते टूर्नामेंट के बड़े स्कोर वाले शुरूआती मैच में कर्नाटक से पराजय झेलनी पड़ी थी। वहीं कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल के दूसरे मैच में दूसरे शतक की बदौलत अरूणाचल प्रदेश पर 10 विकेट की जीत से ग्रुप सी में अपना शीर्ष स्थान पक्का कर दिया।

तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक और बायें हाथ के स्पिनर हार्दिक राज ने चार चार विकेट झटके जिससे कर्नाटक ने अरूणाचल प्रदेश को 166 रन पर समेट दिया। कर्नाटक ने फिर यह लक्ष्य महज 14.2 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें अग्रवाल के नाबाद 100 रन (45 गेंद, सात चौके, सात छक्के) के अलावा अभिनव मनोहर ने 66 रन (41 गेंद, चार चौके, चार छक्के) का योगदान दिया।

वहीं ग्रुप ई के मैच में भारतीय आल राउंडर हार्दिक पंड्या विफल रहे जिससे बड़ौदा को बंगाल से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंड्या महज एक रन बना पाये जिससे बड़ौदा ने 228 रन का स्कोर बनाया। बंगाल ने अनुष्टुप मजूमदार के नाबाद 99 रन से यह लक्ष्य महज तीन विकेट गंवाकर 43 ओवर में हासिल कर लिया।

हैदराबाद में दिल्ली की केरल पर जीत में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (48 रन देकर तीन विकेट) ने चमकदार प्रदर्शन किया। ग्रुप ई के इस मैच में दिल्ली ने पांच विकेट पर 258 रन बनाये और केरल को 229 रन पर समेटकर 29 रन से जीत दर्ज की। 

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीपंजाबअर्शदीप सिंहमुंबईSuryakumar Yadav

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या