चेतन सकारिया ने आईपीएल नीलामी के तुरंत बाद मचाया तहलका, लगातार 4 गेंदों पर झटके 3 विकेट

आईपीएल ऑक्शन में सौराष्ट्र के 22 वर्षीय गेंदबाज चेतन सकारिय को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट मैदान पर अपना जलवा बिखेरा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 21, 2021 1:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल नीलामी में चेतन सकारिया को राजस्थान ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा।आईपीएल ऑक्शन के बाद चेतन सकारिया ने मचाया तहलका।विजय हजारे ट्रॉफी में 4 गेंदों पर झटके 3 विकेट।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Jammu and Kashmir vs Saurashtra, Round 1, Elite Group E: विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में 21 फरवरी को सौराष्ट्र के युवा गेंदबाज चेतन सकारिया हैट-ट्रिक से चूक गए। सकारिया को 18 फरवरी को आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये पर खरीदा है, जिसके बाद चेतन सकारिया अपना पहला मैच खेल रहे थे।

जम्मू कश्मीर ने 9 विकेट खोकर बनाए 279 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 279 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही और सूर्यांश रैना और विवरांत शर्मा ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े।

शुभम खजूरिया-परवेज रसूल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

रैना 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विवरांत ने 82 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। जम्मू-कश्मीर ने अपने 3 विकेट 107 रन पर गंवा दिए थे। यहां से शुभम खजूरिया ने कप्तान परवेज रसूल के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

परवेज रसूल 25 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद शुभम पुंडीर ने 24 रन की पारी खेली। जम्मू कश्मीर ने जब छठा विकेट गंवाया, तो उसका स्कोर 201 पर पहुंच चुका था और यहां तक चेतन सकारिया कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सके थे।

चेतन सकारिया ने 4 गेंदों में झटके 3 विकेट

मैच का 45वां ओवर चेतन सकारिया को सौंपा गया, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के निचले क्रम को नेस्तनाबूत कर दिया। ओवर की पहली गेंद पर शुभम खजूरिया (68) अपना कैश विश्वराज जडेजा को थमा बैठे। वहीं दूसरी बॉल पर राम दयाल (0) विकेटकीपर अवि बरूत के हाथों कैच हुए।

मुजतबा यूसुफ ने चेतन सकारिया को हैट-ट्रिक से रोका

हालांकि मुजतबा यूसुफ ने अगली गेंद डॉट खेली, जिसके साथ सकारिया हैट-ट्रिक से चूक गए, लेकिन अगली बॉल पर आखिरकार उन्होंने यूसुफ को खुद ही कैच आउट कर दिया। सौराष्ट्र की ओर से चेतन सकारिया और धर्मेंद्रसिंह जडेजा को 3-3, जबकि कमलेश मकवाना को 2 और प्रेरक मांकड़ को 1 विकेट हाथ लगा।

चेतन सकारिया का मुश्किलों में बीता जीवन, घर चलाने के लिए पिता ने चलाया टेंपो

लेफ्ट आर्म फास्ट-मीडियम बॉलर चेतन सकारिया की जीवन काफी मुश्किलों से गुजरा है। गुजरात के भावनगर जिले के वरतेज कस्बे में रहने वाले चेतन के पिता घर चलाने के लिए टेंपो चलाते थे। चेतन को यहां तक पहुंचाने में उनके पिता का योगदान बेहद अहम रहा है।

हालांकि, चेतन जब सौराष्ट्र टीम में खेलने लगे तो उसके बाद उन्होंने पिता को टेंपो नहीं चलाने दिए। बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब चेतन के घर में टीवी तक नहीं हुआ करती थी। वह पड़ोसियों के घर और बाजार के दुकानों में मैच देखने जाया करते थे। पिछले साल ही चेतन ने टीवी खरीदा था।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2021राजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या