विजय हजारे ट्रॉफी: बिहार को 9 विकेट से हराकर मुंबई सेमीफाइनल में, रोहित शर्मा ने खेली नाबाद पारी

ग्रुप स्टेज में 8 मैचों में 7 जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली बिहार की टीम की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही।

By विनीत कुमार | Published: October 14, 2018 3:53 PM

Open in App

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर: तुषार देशपांडे (23/5) और शम्स मुलानी (18/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने रविवार को बिहार को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बिहार की टीम केवल 69 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद मुंबई ने 13वें ओवर में एक विकेट खोकर 70 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज कर ली।

मुंबई की ओर से ओपनिंग करने उतरे अखिल हेरवाडकर (24) और रोहित शर्मा (33 नाबाद) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। अखिल के आउच होने के बाद आदित्य तारे (6 नाबाद) बैटिंग के लिए उतरे और रोहित शर्मा के साथ टीम को बिना किसी और नुकसान के जीत के पास पहुंचा दिया। बिहार की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज आशुतोष अमन रहे।

इससे पहले ग्रुप स्टेज में 8 मैचों में 7 जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली बिहार की टीम की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। बाबुल कुमार (16) और एमडी रहमतुल्लाह (18) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाईं का आकड़ा पार नहीं कर सका। बिहार की पूरी टीम 28.2 ओवरों में ऑलआउट हुई।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या