RR vs LSG, IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी, जिनकी उम्र 14 साल और 23 दिन है, शनिवार को जयपुर में आईपीएल 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी करने आए और आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का भी जड़ा।
उन्होंने दूसरे ओवर में आवेश खान की गेंद पर भी छक्का और चौका लगाया। पंजीकरण कराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी सूर्यवंशी को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा।
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस खिलाड़ी को खरीदने की होड़ लगी हुई थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने इस किशोर के लिए 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाने के बाद खुद को इससे अलग कर लिया।
2011 में जन्मे वैभव ने 4 साल की उम्र में ही अपनी क्रिकेट प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी थी। वैभव के पिता संजीव ने उनके जुनून को देखा और घर के पिछवाड़े में उनके लिए एक छोटा सा खेल का मैदान बनाने का फैसला किया। 9 साल की उम्र में वैभव के पिता ने उन्हें पास के शहर समस्तीपुर में एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया। उनके आस-पास के लोगों को यह समझने में ज़्यादा समय नहीं लगा कि वैभव क्रिकेट प्रतिभा के मामले में अपनी उम्र से काफ़ी आगे हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में वैभव ने कहा, "वहां ढाई साल तक अभ्यास करने के बाद, मैंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 ट्रायल दिया। मैं अपनी उम्र के कारण स्टैंडबाय पर था। भगवान की कृपा से, मैंने मनीष ओझा सर, एक पूर्व रणजी खिलाड़ी के अधीन कोचिंग शुरू की। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और आज मैं जो कुछ भी हूँ, वह उन्हीं की वजह से हूँ।"