उस्मान ख्वाजा ने ठोके 171 रन, ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें एशेज टेस्ट में कसा इंग्लैंड पर शिकंजा

पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 479 रन बनाते हुए इंग्लैंड पर ली 133 रन की बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 6, 2018 14:48 IST2018-01-06T14:44:47+5:302018-01-06T14:48:03+5:30

Usman Khawaja hits century as Australia dominated Day 3 of the 5th Ashes test vs England | उस्मान ख्वाजा ने ठोके 171 रन, ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें एशेज टेस्ट में कसा इंग्लैंड पर शिकंजा

उस्मान ख्वाजा ने एशेज में ठोका शतक

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 479 रन बनाते हुए इंग्लैंड पर 133 रन की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 346 रन बनाए हैं। तीसरे दिन के खेल का आकर्षण रहा उस्मान ख्वाजा की 171 रन की शानदार पारी रही। 

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन अपने स्कोर 2 विकेट पर 193 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज कप्तान स्टीव स्मिथ 83 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ का विकेट 274 के स्कोर पर गिरा। स्मिथ और ख्वाजा ने तीसरे विकेट के लिए 188 रन जोड़े। स्मिथ के आउट होने के बाद भी ख्वाजा ने अपना शानदार खेल जारी रखा और अपना छठा टेस्ट शतक जड़ा। ख्वाजा 375 के स्कोर पर 381 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्के की मदद से 171 रन बनाकर आउट  हुए।

लेकिन इसके बाद शॉन मार्श और मिशेल मार्श ने चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 104 रन जोड़ते हुए स्कोर 4 विकेट पक 479 तक पहुंचा दिया। शॉन मार्श 98 रन बनाकर और मिशेल मार्श 63 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के लिए अब तक एंडरसन, ब्रॉड और मोईन अली ने 1-1 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की पांच मैचों की एशेज सीरीज पहले ही 3-0 से जीत चुका है।  

Open in app