US Open 2020: वेरा ज्वोनारेवा-लॉरा सीजेमंड की जोड़ी ने जीता महिला युगल खिताब

US Open 2020: वेरा ज्वोनारेवा और लॉरा सीजेमंड को जीत के तौर पर चार लाख डॉलर मिले...

By भाषा | Updated: September 12, 2020 13:58 IST

Open in App

रूस की वेरा ज्वोनारेवा और लॉरा सीजेमंड की जोड़ी ने यूएस ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया है। कोरोना वायरस महामारी के बीच खेले गए फाइनल में दोनों ने तीसरी वरीयता प्राप्त शू यिफान और निकोल मेलिचार को 6-4, 6-4 से हराया।

दोनों ने टूर्नामेंट से ठीक पहले ही साथ खेलने का फैसला लिया था और उन्हें कोई वरीयता भी नहीं मिली थी। 36 वर्ष की ज्वोनारेवा इससे पहले 2006 में नताली डेची के साथ भी अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत चुकी है जबकि 2010 में वह एकल में उपविजेता रही थी।

ज्वेरेव अमेरिकी ओपन फाइनल में, मुकाबला थीम से

दो सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पाब्लो कारेनो बस्टा को हराकर यूएस पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना डोमिनिक थीम से होगा। 

जर्मनी के 23 वर्ष के टेनिस स्टार ज्वेरेव पहले दो सेट में बिल्कुल फॉर्म में नहीं दिखे लेकिन समय पर संभलते हुए उन्होंने बस्टा को 3-6, 2-6, 6-3 , 6-4, 6-3 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त ज्वेरेव अब दूसरी वरीयता प्राप्त थीम से रविवार को खिताब के लिये खेलेंगे। थीम ने उन्हें जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में हराया था। 

जीत के बाद ज्वेरेव ने कहा, ‘‘दो सेट गंवाने के बाद आम तौर पर खिलाड़ी पकड़ छोड़ देते हैं लेकिन मैं मैच में बना रहा। मुकाबले आसान नहीं होते और कई बार सब्र की परीक्षा होती है।’’ 

नौ साल पहले रोजर फेडरर के हाथों दो सेट गंवाने के बाद नोवाक जोकोविच ने इसी तरह वापसी की थी। उसके बाद से यह कमाल करने वाले ज्वेरेव पहले खिलाड़ी हैं। वह पिछले दस साल में ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।

जोकोविच 2010 में अमेरिकी ओपन फाइनल में पहुंचे , तब वह 23 वर्ष के थे। वहीं ऑस्ट्रिया के 27 वर्षीय थीम ने पिछले साल के उपविजेता दानिल मेदवेदेव को 6-2, 7-6 , 7-6 से हराया। थीम दो साल पहले फ्रेंच ओपन फाइनल में रफेल नडाल से हारे थे जबकि इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में उन्हें नोवाक जोकोविच ने मात दी थी।

टॅग्स :यूएस ओपनकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या