फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने हरभजन सिंह को खेलों में पीएचडी की मानद डिग्री प्रदान की

By भाषा | Updated: October 8, 2021 20:29 IST

Open in App

दुबई, आठ अक्टूबर फ्रांस की यूनिवर्सिटी इकोल सुपीरियेयूरे रोबर्ट डि सोर्बोन ने यहां एक दीक्षांत समारोह के दौरान पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को खेलों में पीएचडी की मानद डिग्री प्रदान की।

हरभजन इस समारोह में शिरकत नहीं कर सके क्योंकि वह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के ‘बायो-बबल’ में हैं।

यह यूनिवर्सिटी विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करती है जिसमें खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां भी शामिल हैं।

हरभजन (41 वर्ष) ने कहा, ‘‘अगर कोई संस्था सम्मान देती है तो आप उसे बहुत विनम्रता से स्वीकार करते हो। अगर मुझे यूनिवर्सिटी द्वारा मानद खेल डॉक्टरेट डिग्री से सम्मानित किया गया है तो ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि मैं क्रिकेट खेलता हूं और लोगों ने इसके लिये अपना प्यार और स्नेह दिया है। इस डिग्री से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या