अंडर-19 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से मैच रद्द, पाकिस्तान को तीसरा स्थान

अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान का सबसे खराब प्रदर्शन 2012 में रहा था जब 8वें स्थान से संतोष करना पड़ा था।

By विनीत कुमार | Updated: February 1, 2018 17:51 IST

Open in App

दो बार के चैम्पियन पाकिस्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप-2018 में अपना सफर तीसरा स्थान हासिल करते हुए खत्म किया। सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान को तीसरे-चौथे स्थान के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था, हालांकि गुरुवार को बारिश के कारण यह मैच रद्द करना पड़ा।दरअसल, ग्रुप में टॉप रहने के कारण पाकिस्तान तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा।

बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान ग्रुप-डी में थे। साथ ही अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को एक बार हरा भी चुका है लेकिन इसके बावजूद अफगान टीम के आयरलैंड से हार के बाद पाक टीम ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई थी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले उसे 2010 में 16वें, 2012 में 10वें, 2014 में सातवें और 2016 में 9वें स्थान से संतोष करना पड़ा था। वहीं, 2000 और 2010 के बाद यह तीसरा मौका है जब पाकिस्तान को अंडर-19 वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान का सबसे खराब प्रदर्शन 2012 में रहा था जब 8वें स्थान से संतोष करना पड़ा था। पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है जो लगातार दो बार (2004, 2006) में अंडर-19 वर्ल्ड चैम्पियन बनी है। इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने क्वॉर्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था लेकिन फिर उसे सेमीफाइनल में भारत से 203 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

टॅग्स :अंडर19 वर्ल्ड कपपाकिस्तानअफगानिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या