ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के पहले ही मैच में टखने की चोट के कारण तेज गेंदबाज इशारन पोरेल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विदर्भ के तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे लेंगे। आदित्य ने दिसंबर में ही दिल्ली के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान अपना रणजी डेब्यू किया था।
आदित्य बुधवार को अंडर-19 टीम से जुड़ने के लिए न्यूजीलैंड रवाना होंगे। भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में 4 विकेट लेने वाले पोरेल रविवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में केवल 4.1 ओवर ही डाल सके थे। इसके बाद बंगाल के इस तेज गेंदबाज पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया। पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में आखिरकार अर्षदीप को जगह मिली।
आदित्य को रणजी ट्रॉफी फाइनल में उमेश यादव की जगह मौका दिया गया था और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में कुणाल चंदेला का विकेट भी हासिल किया था। आदित्य ने इस मैच में केवल दो विकेट ही लिए थे लेकिन नई गेंद से उनकी स्विंग को काफी सराहा गया।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के कारण अब आदित्य कूच बेहार ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे जो इसी शुक्रवार सो नागपुर में कर्नाटक के खिलाफ खेला जाना है। गौरतलब है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत अच्छी रही है। टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन और फिर पपुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया।