टीम इंडिया से टेस्ट रैंकिंग की बादशाहत छीनने के बाद बोले ऑस्ट्रेलियाई कोच, 'भारत को उसके घर में हराना अंतिम लक्ष्य'

Justin Langer: भारत से टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान छीनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम की असली परीक्षा भारत को उसकी सरजमीं पर हराकर ही होगी,

By भाषा | Updated: May 1, 2020 16:50 IST

Open in App
ठळक मुद्देहम जानते है कि रैंकिंग में बदलाव होता रहेगा लेकिन फिलहाल इससे हमें खुशी मिली है: लैंगरनिश्चित रूप से हमारा लक्ष्य टेस्ट चैम्पियनशिप हासिल करना है: लैंगर

मेलबर्न: टेस्ट क्रिकेट में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करके ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश है लेकिन कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि उनकी असली परीक्षा भारत को उसकी सरजमीं पर हराकर ही होगी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के साथ भिड़ंत ही उनकी शीर्ष रैंकिंग की परीक्षा होगी।

गेंद से छेड़छाड़ वि वाद के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची है। पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम शुक्रवार को जारी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गयी। लैंगर ने ‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया’ की वेबसाइट से कहा, ‘‘हम जानते है कि रैंकिंग में बदलाव होता रहेगा लेकिन फिलहाल इससे हमें खुशी मिली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जैसी टीम बनाना चाहते है उसके लिए हमें टीम के रूप में काफी काम करना होगा। पिछले दो वर्षों में मैदान के अंदर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है, मैदान के बाहर भी हमने अच्छा किया है।’’ बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने लक्ष्य के बारे में कहा, ‘‘निश्चित रूप से हमारा लक्ष्य टेस्ट चैम्पियनशिप हासिल करना है। लेकिन अंत में हमें भारत को उसकी सरजमीं पर हराना होगा और जब वे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करें तब भी उन्हें पटखनी देनी होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप इसका फैसला खुद ही कर सकते हो क्योंकि अगर आप सर्वश्रेष्ठ हो और आप सर्वश्रेष्ठ को हराते हो तो आप खुद ही देख सकते हो। हमें अभी कुछ कठिन टीमों से भिड़ना है। ’’ लैंगर ने साथ ही उम्मीद जतायी कि आरोन फिंच की कप्तानी में टीम टी20 विश्व कप जीतेगी। 

टॅग्स :जस्टिन लैंगरऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमआईसीसी रैंकिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या