अंडर-19 विश्व कप के लिए भारत के ग्रुप में युगांडा, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड

By भाषा | Published: November 17, 2021 9:09 PM

Open in App

दुबई, 17 नवंबर भारत को अगले साल 14 जनवरी से पांच फरवरी तक वेस्टइंडीज के चार देशों में होने वाले आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और पदार्पण कर रहे युगांडा के साथ रखा गया है।

कैरेबिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

गत चैंपियन बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात को ग्रुप ए में जगह मिली है जबकि ग्रुप सी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जिंबाब्वे और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं।

ग्रुप डी में मेजबान वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया और श्रीलंका को जगह मिली है। स्कॉटलैंड इस ग्रुप की अंतिम टीम है क्योंकि न्यूजीलैंड ने स्वदेश लौटने पर विस्तृत अनिवार्य पृथकवास पाबंदियों के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।

टूर्नामेंट के चार मेजबान देश एंटीगा एवं बारबुडा, ग्याना, सेंट किट्स एवं नेविस और त्रिनिदाद एवं टोबैगो होंगे।

प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर लीग में जगह बनाएंगी जबकि बाकी टीमें प्लेट वर्ग में खेलेंगी। यह प्रतियोगिता 23 दिन चलेगी।

सेमीफाइनल एक और दो फरवरी को खेले जाएंगे जबकि फाइनल पांच फरवरी को सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या