U19 World Cup 2024: बांग्लादेश और आयरलैंड के बाद अमेरिका टीम की बारी, 4 अंक से साथ ग्रुप-ए में टॉप में भारत, कहां देखें लाइव मैच और क्या हो सकता है प्लेइंग इलेवन

U19 World Cup 2024 ind vs USA Under-19 Live Score: अंडर-19 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में अमेरिका पर आराम से जीत दर्ज करने की उम्मीद है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 27, 2024 1:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने अपने पहले दो मैच में बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया है।अमेरिकी को शुरुआती मैच में आयरलैंड और बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी है।मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

U19 World Cup 2024 ind vs USA Under-19 Live Score: पांच बार की चैम्पियन भारतीय टीम रविवार को अंडर-19 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में अमेरिका से टक्कर लेंगी। भारतीय टीम लगातार दो मैच में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर ग्रुप-ए में टॉप पर है। अमेरिका की टीम 2 मैच में 2 हार के साथ सबसे नीचे है। भारत ने बांग्लादेश और आयरलैंड को बुरी तरह से कूटा है। पहले ही ‘सुपर सिक्स’ में जगह पक्की करने वाली भारतीय टीम के सामने कमजोर टीम है। भारतीय मूल के खिलाड़ियों से भरी अमेरिका टीम के खिलाफ जीत हासिल करते ही भारत ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच जायेगा।

भारत बनाम अमेरिका लाइव स्ट्रीमिंग विवरण, U19 विश्व कप 2024:

भारत बनाम अमेरिका U19 विश्व कप मैच कब शुरू होगा? भारत बनाम अमेरिका U19 विश्व कप मैच 28 जनवरी को होगा।

भारत बनाम अमेरिका U19 विश्व कप मैच कितने बजे शुरू होगा? भारत बनाम अमेरिका U19 विश्व कप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 1 बजे होगा।

भारत बनाम अमेरिका U19 विश्व कप मैच कहाँ होगा? भारत बनाम अमेरिका U19 विश्व कप मैच मैंगांग ओवल, ब्लोमफ़ोन्टेन में होगा।

भारत बनाम अमेरिका U19 विश्व कप मैच का सीधा प्रसारण भारत में टेलीविजन पर कहाँ देख सकते हैं? भारत बनाम अमेरिका U19 विश्व कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा

भारत बनाम अमेरिका U19 विश्व कप मैच का सीधा प्रसारण कहाँ कर सकते हैं? भारत बनाम अमेरिका U19 विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।

टीम इस प्रकार हैंः

भारत: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।

अमेरिका: अमोघ अरेपल्ली, रेयान भगानी, आर्यन बत्रा, खुश भलाला, प्रणव चेट्टीपलायम, आर्य गर्ग, सिद्दार्थ कप्पा, भाव्या मेहता, आरिन नाडकर्णी, मानव नायक, पार्थ पटेल, ऋषि रमेश (कप्तान), उत्कर्ष श्रीवास्तव, अतींद्र सुब्रमण्यन, आर्यमान सूरी. रिजर्व: अर्जुन महेश, अंश राय, आर्यन सतीश।

बांग्लादेश ने जहां भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा दबाव में रखा, वहीं उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम ने आयरलैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ जरा भी गलती नहीं की। ग्रुप ए और बी से तथा ग्रुप सी और डी से शीर्ष तीन टीम ‘सुपर सिक्स’ के लिए क्वालीफाई करती हैं। बायें हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने शुरू में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

वहीं बायें हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे के पास गेंद को टर्न कराने की क्षमता है और वह दो मैच में सात विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। तीसरे नंबर के बल्लेबाज मुशीर खान ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर काफी उम्मीदें जगा दी हैं और वह भी अपने बड़े भाई सरफराज की तरह रनों का अंबार लगाने की कोशिश करेंगे।

सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी पिछले दो मैच में सात और 32 रन ही बना पाये हैं जिससे वह भी इस मैच में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। कप्तान सहारन ने लगातार दो अर्धशतक जड़कर अच्छी जिम्मेदारी निभायी है और वह अमेरिका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ फायदा उठाना चाहेंगे।

सचिन धास ने पारी के अंत में बड़े हिट लगाकर ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभायी है। भारतीयों को परेशान करने के लिए अमेरिका को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पहले दो मैच में उसके बल्लेबाजों ने उसे निराश किया। आयरलैंड के खिलाफ टीम 105 रन पर सिमट गयी थी।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपटीम इंडियाआईसीसीबीसीसीआईअमेरिका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या