दक्षिण अफ्रीकी टीम के दो क्रिकेटर पाए गए कोरोना वायरस पॉजिटिव

South Africa players corona positive: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि बोर्ड ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया है

By भाषा | Updated: August 20, 2020 17:04 IST

Open in App

जोहानंसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की पुरुष क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए और खास तौर पर आयोजित ‘कल्चर कैंप’ में भाग नहीं ले सकेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार सीएसए ने कुकुजा में 18 से 22 अगस्त तक टीम के शिविर से पहले 50 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के टेस्ट कराये थे। इसमें 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दो खिलाड़ी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं जिनके विकल्प की घोषणा नहीं की गई है। जो शिविर में भाग नहीं ले पा रहे वे ऑनलाइन इससे जुड़ेंगे।’’ इन दोनों खिलाड़ियों को पृथकवास में भेज दिया गया है। 

एबी डिविलियर्स और फाफ डुप्लेसिस समेत कई पूर्व और वर्तमान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल 2020 में हिस्सा लेना है। इनमें से इमरान ताहिर 18 अगस्त से शुरू हुई कैबेरियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जहां से वह आईपीएल खेलने के लिए सीधे यूएई जाएंगे।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या