बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव

By भाषा | Updated: December 6, 2021 22:55 IST

Open in App

ढाका, छह दिसंबर बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्य जिम्बाब्वे से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिससे उनके पृथकवास का समय बढाना पड़ा ।

बांग्लादेश की टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2022 क्वालीफायर में भाग लिया था और स्वदेश लौटने के बाद पृथकवास में थी ।

कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के आने के बाद से बांग्लादेश सरकार ने अफ्रीकी देशों से आ रहे लोगों के लिये नये यात्रा नियम लागू किये हैं ।

बीसीबी ने क्रिकबज से कहा ,‘‘ एक ही कमरे में रहने वाले टीम के सदस्य एक और तीन दिसंबर को टेस्ट में नेगेटिव पाये गए लेकिन छह दिसंबर को कराये गए तीसरे पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए हैं । उनका पृथकवास आज खत्म होना था लेकिन उसे बढा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या