बोल्ट के कहर से वेस्टइंडीज पस्त, 204 रनों की करारी हार के बाद सीरीज भी गंवाई

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे कैरेबियाई बल्लेबाजी पूरी तरह बेबस नजर आए। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर एश्ले नर्स का रहा।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 23, 2017 11:53 AM

Open in App

ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 204 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी किवी टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। हेगले ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 325 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पारी महज 121 रनों पर सिमट गई।  बोल्ट ने 10 ओवरों में 34 रन देकर सात विकेट चटकाए।

इसके साथ ही बोल्ट के वनडे मैचों में 100 विकेट भी पूरे हो गए। वनडे में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बोल्ट 16वें कीवी गेंदबाज हैं। उन्होंने मैच में छठा विकेट हासिल करते ही 100 विकेटों का आंकड़ा छू लिया। इससे पहले टॉस वेस्टइंडीज ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालाकिं कैरेबियाई टीम का यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ और न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जॉर्ज वॉर्कर (58) और कोलिन मुनरो (30) ने केवल 37 गेंदों में पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर डाली।

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका जल्द ही नील ब्रूम के तौर पर लगा लेकिन इसके बाद रॉस टेलर (57) और फिर हेनरी निकोलस (83) ने तेजी से रन बटोरे। टॉस एसल ने भी 45 गेंदों में दो छक्का और एक चौका जमाते हुए 49 रन बनाए। हेनरी ने 62 गेंदों की पारी में सात चौके और  दो छक्के लगाए।

इसके बाद बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे कैरेबियाई बल्लेबाजी पूरी तरह बेबस नजर आए। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर एश्ले नर्स का रहा जिन्होंने 33 गेंदों में 27 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से बोल्ट के अलावा लोकी फर्ग्यूसन ने भी तीन विकेट झटके।

टॅग्स :न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीजट्रेंट बोल्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या