ODI World Cup 2023: पिछले दो विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन सके, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने कहा- इस बार वनडे विश्व कप जीतना है, 99 मैच और 187 विकेट

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड को 2015 फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी जबकि इसके चार साल बाद टीम इंग्लैंड से हार गयी थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 11, 2023 02:25 PM2023-08-11T14:25:08+5:302023-08-11T14:26:49+5:30

ODI World Cup 2023 New Zealand fast bowler Trent Boult said this time to win ODI World Cup 99 matches and 187 wickets Could not be part team last two World Cups | ODI World Cup 2023: पिछले दो विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन सके, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने कहा- इस बार वनडे विश्व कप जीतना है, 99 मैच और 187 विकेट

file photo

googleNewsNext
Highlights मेरे दिमाग में यह बात रही कि मैं वापसी करूं और वनडे विश्व कप में खेलने पर काम करूं। खेलने के लिए भूखा हूं और उम्मीद करता हूं कि बड़ी भूमिका निभाऊंगा। चमचमाती चीज (ट्रॉफी) उठाना चाहता हूं जिसके करीब हम चार साल पहले पहुंचे थे।

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट लगातार पिछले दो विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाये थे जिसमें टीम उप विजेता रही थी लेकिन अब वह इस बार भारत में होने वाले महासमर में यह मौका गंवाना नहीं चाहते। न्यूजीलैंड को 2015 फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी जबकि इसके चार साल बाद टीम इंग्लैंड से हार गयी थी।

बोल्ट ने कहा, ‘‘हमेशा मेरे दिमाग में यह बात रही कि मैं वापसी करूं और वनडे विश्व कप में खेलने पर काम करूं। मैं इसमें खेलने के लिए भूखा हूं और उम्मीद करता हूं कि बड़ी भूमिका निभाऊंगा। मैं सिर्फ एक चमचमाती चीज (ट्रॉफी) उठाना चाहता हूं जिसके करीब हम चार साल पहले पहुंचे थे। ’’

बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए एक साल के बाद न्यूजीलैंड की वनडे टीम में वापसी की। 99 वनडे में उन्होंने 187 विकेट चटकाये हैं। बोल्ट ने अमेरिका में शुरुआती मेजर लीग क्रिकेट में एमआई (मुंबई इंडियंस) न्यूयॉर्क को ट्राफी दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी जिसमें वह टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे।

Open in app