Travis Head Broke David Warner 14 years and Glenn Maxwell 10 years Record:ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेली जा रही 3 मचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के घाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने दो रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, ट्रेविस हेड ने अपनी ही टीम के 2 बल्लेबाज डेविड वॉर्न और मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ किया है। ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, मैच में ट्रेविस हेड ने बल्ले से रनों की बारिश कर डाली।
ट्रेविस हेड का तूफानी पारी से कंगारू टीम 10 ओवर के अंदर ही मैच जीत गई, ट्रेविस हेड ने पारी में 5 छक्के और 12 चौके लगाते हुए 25 गेंदों में 80 रन ठोक डाले, ट्रेविस हेड ने ये रन 320.00 की स्ट्राइक रेट से बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 155 रन का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 156 बनाकर मैच जीत लिया। स्कॉटलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 7 विकेट से जीत से ज्यादा क्रिकेट फैंस ट्रेविस हेड की पारी को याद कर रहे हैं।
ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है, इससे पहले उनके साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। टीम के तीसरे खिलाड़ी मैक्सवेल ने भी साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों अर्धशतक लगाया था।