रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 24, 2021 21:08 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर शुक्रवार रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं। :

दि66 वायरस ओमीक्रोन मामले विश्लेषण

ओमीक्रोन के183 मामलों का विश्लेषण किया गया, 87 को टीके की दोनों खुराक व तीन को बूस्टर खुराक लगी थी: सरकार

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के अब तक 358 मामले सामने आए हैं। इनमें से 183 का विश्लेषण किया गया और पाया गया कि 87 का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका था तथा तीन को बूस्टर खुराक लगी थी। इसके अलावा, 121 लोगों ने विदेश यात्रा की थी। सरकार ने शुक्रवार को यह कहा।

दि57 रावत राहुल

उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रचार अभियान की अगुवाई करुंगा: हरीश रावत ने राहुल से मुलाकात के बाद कहा

नयी दिल्ली:, उत्तराखंड कांग्रेस के विभिन्न गुटों के बीच गतिरोध समाप्त होने का संकेत देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने शुक्रवार को कहा कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे और पार्टी आला कमान के फैसले सभी को स्वीकार्य होंगे।

प्रादे114 उप्र छापा

कानपुर में कारोबारी के परिसरों पर छापेमारी में करोड़ों की बेहिसाबी नकदी बरामद

कानपुर (उप्र) : पड़ोसी जिले कन्नौज में इत्र उद्योग समेत अन्‍य कारोबार से जुड़े कानपुर के एक कारोबारी के आवास और अन्‍य परिसरों पर छापेमारी में कथित तौर पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी बरामदगी हुई है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रादे89 महाराष्ट्र विस विधायक दूसरी लीड नोटिस

महाराष्ट्र विधानसभा सचिव भाजपा विधायकों के निलंबन पर न्यायालय के नोटिस का जवाब नहीं देंगे

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल ने शुक्रवार को विधानसभा सचिव से कहा कि वह एक साल के निलंबन के खिलाफ दायर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 विधायकों की याचिका पर जारी उच्चतम न्यायालय के नोटिस का जवाब नहीं दें।

दि64 ओवैसी वीडियो टिप्पणी

ओवैसी की टिप्पणी से विवाद, भाजपा ने उनकी तुलना जिन्ना से की

नयी दिल्ली : एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश पुलिस को आगाह करने वाली टिप्पणी पर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओवैसी की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से की, जबकि एआईएमआईएम अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी के संदर्भ को संपादित कर गलत तरीके से पेश किया गया।

दि52 दिल्ली अदालत सरोजिनी नगर

सरोजिनी नगर बाजार में स्थिति भयावह, लोगों की भीड से हो सकती है भगदड़ : अदालत

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सरोजिनी नगर बाजार में भारी भीड़ पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को कहा कि कोविड हो या गैर-कोविड, वहां की स्थिति “भयावह” है और लोगों के हुजूम से भगदड़ हो सकती है और इसमें सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है।

प्रादे126 पंजाब विस्फोट लीड रिजीजू

रिजीजू ने लुधियाना अदालत विस्फोट स्थल का दौरा किया; कहा- केंद्र व राज्य मिलकर काम कर रहे

लुधियाना (पंजाब) : केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजीजू ने शुक्रवार को लुधियाना जिला अदालत का दौरा किया जहां एक दिन पहले बम विस्फोट हुआ था।

खेल9 खेल हरभजन लीड संन्यास

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

नयी दिल्ली : टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज और दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अपने शानदार क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया।

वि29 बांग्लादेश संपूर्ण लीड आग

बांग्लादेश में नौका में आग लगने से 40 लोगों की मौत

ढाका : दक्षिणी बांग्लादेश में शुक्रवार तड़के सुगंधा नदी में एक तीन मंजिला नौका में आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग झुलस गए। नौका में करीब 800 लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रादे110 कश्मीर दूसरी लीड मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकवादी मारा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या