शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: November 13, 2021 18:20 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 13 नवंबर शनिवार को भाषा की विभिन्न फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

मोदी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल

अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्यों में निहित भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने में अमेरिकी संसद के समर्थन और रचनात्मक भूमिका की सराहना की।

मणिपुर हमला लीड कमांडेंट

मणिपुर में हुए हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर, पत्नी और बेटे की मौत

इंफाल: मणिपुर में ताजा उग्रवादी हिंसा में शनिवार सुबह हुए हमले में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। इस हमले में अर्धसैन्य बल के चार कर्मियों की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चुराचांदपुर जिले के सेहकन गांव में त्रिपाठी के काफिले को निशाना बनाया गया।

उप्र शाह दूसरी लीड राजभाषा

हिन्दी सभी स्थानीय भाषाओं की सहेली है, इनके बीच कोई अंतर्विरोध नहीं: शाह

वाराणसी: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि हिन्दी सभी स्थानीय भाषाओं की सहेली है और इनके बीच कोई अंतर्विरोध नहीं हैं।

न्यायालय लीड वायु प्रदूषण

यह आपात स्थिति है : उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर कहा

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी को “आपात” स्थिति करार दिया और केंद्र एवं दिल्ली सरकार से कहा कि वे वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आपात कदम उठाएं।

खेल पुरस्कार

खेलों के अपने चमकते सितारों को सम्मानित किया भारत ने

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, महिला क्रिकेटर मिताली राज और पैरालंपिक में इतिहास रचने वाले पैरा एथलीटों सहित पिछले कुछ समय में खेल जगत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शनिवार को यहां भव्य समारोह में सम्मानित किया।

प्रियंका उप्र शाह

प्रियंका ने उप्र में आपराधिक घटनाओं को लेकर अमित शाह पर निशाना साधा

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराध की कुछ घटनाओं को लेकर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह "गहने लादकर निकलने" वाला जुमला देते हैं, लेकिन ये तो राज्य की महिलाओं को ही पता है कि उन्हें रोज किस तरह की चीजों से जूझना पड़ता है।

महाराष्ट्र परमबीर निलंबन

महाराष्ट्र सरकार ने जबरन वसूली के मामलों में परमबीर सिंह को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू की

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह और एक अन्य पुलिस अधिकारी का नाम जबरन वसूली के मामलों में आरोपी के तौर पर दर्ज होने के बाद उन्हें निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र कंगना शिवसेना

कंगना से सभी राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लिये जाएं: शिवसेना

मुंबई: शिवसेना ने शनिवार को मांग की कि '1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी’ की टिप्पणी करने पर अभिनेत्री कंगना रनौत से सभी राष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान वापस ले लिये जाएं।

जलवायु लीड वार्ता

जलवायु वार्ता फिर शुरू, विश्वसनीय समझौते पर मुहर लगने की उम्मीद

ग्लासगो: संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में शामिल वार्ताकार शनिवार को नए प्रस्ताव लेकर आयोजन स्थल पर फिर एकत्र हुए। इन प्रस्तावों से ऐसे समझौते पर मुहर लगाने में मदद मिल सकती है जिसे ‘ग्लोबल वार्मिंग’ से निपटने के वास्ते दुनिया के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए विश्वसनीय कहा जा सकता है।

खेल टी20 फाइनल संभावना

टी20 विश्व कप फाइनल: आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर

दुबई: आस्ट्रेलियाई टीम अपने खिलाड़ियों के जोशिले प्रदर्शन से रविवार को यहां तस्मानियाई प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में जीत हासिल कर पहली टी20 विश्व कप ट्राफी अपने नाम करने के लिये बेताब होगी।

हुंदै तमिलनाडु बाढ़

हुंदै ने तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए कार्यबल बनाया

नयी दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने तमिलनाडु और पुडुचेरी में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए एक कार्यबल का गठन किया है।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

जलवायु धरती वार्ताकार

धरती पर जीवन बचाने में कितनी कामयाब होगी सीओपी26 की वार्ता

(टिम फ्लैनेरी, प्रोफेसरियल फेलो, मेलबर्न सस्टेनेबल सोसाइटी इंस्टीट्यूट, मेलबर्न विश्वविद्यालय)

मेलबर्न: जलवायु से जुड़े विषयों पर काम करने वाले एक विशेषज्ञ के अनुसार ग्लासगो में सीओपी26 में घोषणाएं इतनी तेजी से हुईं कि अगली घोषणा के होने से पहले हर विषय पर चर्चा के लिए उचित समय ही नहीं मिला।

बच्चे स्क्रीन टाइम

बचपन में स्क्रीन पर बिताया समय का बाद में असावधानी, अति सक्रियता से कोई संबंध नहीं : अध्ययन

(मारिया कॉर्किन, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड)

ऑकलैंड: यह आशंका कि बचपन के दौरान बच्चों के मोबाइल, टीवी और लैपटॉप जैसे स्क्रीन वाले उपकरणों पर बिताए गए समय के कारण बाद के जीवन में बच्चों में असावधानी का कारण बन सकता है, यह परिजन और अनुसंधानकर्ताओं दोनों के लिए चिंता का बड़ा कारण है।

वायरस फाइजर दवा

कोविड के उपचार में प्रभावी पाई गई है फाइजर की दवा

(नियाल व्हीट: सिडनी फार्मेसी स्कूल, सिडनी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर एवं एलिस शुबर्ट, फार्मासिस्ट और पीएचडी अभ्यर्थी, सिडनी विश्वविद्यालय)

मेलबर्न: फाइजर कंपनी का कहना है कि उसकी एंटीवायरल कोविड दवा पैक्सलोविड संक्रमित रोगी को अस्पताल में भर्ती कराने या उसकी मृत्यु की आशंका को 89 प्रतिशत तक कम कर देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या