शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 31, 2021 18:04 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर शुक्रवार शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि31 आयकर छापा दूसरी लीड इत्र

आयकर विभाग ने सपा एमएलसी सहित उत्तर प्रदेश के अन्य इत्र व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा

नयी दिल्ली, आयकर विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के इत्र व्यापारियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापा मारा जिनमें समाजवादी पार्टी (सपा) के कन्नौज से विधान पार्षद (एमएलसी) का परिसर भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई कर चोरी की जांच के सिलसिले में की गई है।

अर्थ36 लीड जीएसटी परिषद कपड़ा

कपड़े पर पांच फीसदी की ही दर से लगेगा जीएसटी, शुल्क वृद्धि का फैसला टला

नयी दिल्ली, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नीति-निर्धारक संस्था जीएसटी परिषद ने कई राज्यों की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए कपड़ा उत्पादों पर शुल्क की दर को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के फैसले को टाल दिया है।

दि15 टीका राहुल

राहुल ने टीकाकरण का लक्ष्य ‘चूकने’ पर केंद्र की आलोचना की

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी पात्र लाभार्थियों को इस साल के अंत तक कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक देने का ‘‘वादा’’ पूरा न करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की शुक्रवार को आलोचना की।

अर्थ35 सीतारमण छापा

इत्र कारोबारी से करोड़ों रुपये जब्त होने के मामले में वित्त मंत्री ने कहा, यह भाजपा का पैसा नहीं

नयी दिल्ली, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से छापेमारी में बरामद करीब 200 करोड़ रुपये की नकदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नहीं है। उन्होंने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई कदम उठाने लायक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी।

प्रादे61 उप्र लीड अमित शाह

अखिलेश बाबू आपकी दूसरी पीढ़ी आ जाए तो भी न ट्रिपल तलाक वापस आएगा और न अनुच्छेद 370 : शाह

अयोध्या/संतकबीरनगर (उप्र) , उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिए शुक्रवार को अयोध्या, संत कबीर नगर एवं बरेली जिले के दौरे पर आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सबसे पहले अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन पूजन किये और अयोध्‍या तथा संतकबीरनगर की जनसभाओं को संबोधित किया। शाम को शाह बरेली में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे।

दि21 एसआईआई लीड कोविशील्ड

एसआईआई ने कोविशील्ड के पूर्ण बाजार मंजूरी के लिए आवेदन किया

नयी दिल्ली, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि एसआईआई ने कोविशील्ड के पूर्ण बाजार मंजूरी के लिए भारतीय प्राधिकारियों के समक्ष आवेदन किया है और उल्लेख किया है कि कोविड-19 रोधी टीके की आपूर्ति 125 करोड़ खुराकों को पार कर गयी है।

प्रादे44 उप्र अखिलेश

अखिलेश का भाजपा पर पलटवार, कहा, ये नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले लोग

कन्नौज (उप्र), समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्‍होंने राजनीति को दूषित किया है और ये नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले लोग हैं।

वि22 चीन भारत अरुणाचल प्रतिक्रिया

चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर दावा जताते हुए इसे ‘अंतर्निहित हिस्सा’ बताया

बीजिंग, चीन ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में 15 और स्थानों के नामकरण का बचाव करते हुए दावा किया कि तिब्बत का दक्षिणी भाग उसके क्षेत्र का एक ‘अंतर्निहित हिस्सा’ है।

वि16 अमेरिका बाइडन पुतिन लीड बैठक

बाइडन ने नए प्रतिबंध लगाने की धमकी दी, पुतिन ने परिणामों को लेकर किया आगाह

विलमिंगटन (अमेरिका), अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को आगाह किया कि अगर यूक्रेन के खिलाफ रूस और सैन्य कार्रवाई करता है तो अमेरिका उसके खिलाफ नए प्रतिबंध लगा सकता है। इस पर पुतिन ने कहा कि अमेरिका का ऐसा कोई भी कदम दोनों देशों के संबंधों को पूरी तरह विच्छेद कर सकता है।

खेल14 खेल शतरंज इनियान

इनियान लोर्का ओपन में तीसरे स्थान पर रहे

लोर्का (स्पेन), भारत के किशोर ग्रैंडमास्टर (जीएम) पी इनियान यहां लोर्का ओपन 2021 शतरंज टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे।

उन्नीस साल के इनियान ने नौ दौर में सात मुकाबले जीतकर सात अंक बनाए। उन्हें दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा जिसमें अर्मेनिया के करेन एच ग्रिगोरियन के खिलाफ आखिरी दौर का मुकाबला भी शामिल है।

खेल13 खेल वायरस लीड गांगुली

गांगुली को अस्पताल से छुट्टी मिली, घर में पृथकवास पर रहेंगे

कोलकाता, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था और वे अगले दो सप्ताह तक घर में पृथकवास पर रहेंगे।

'द कन्वरसेशन' के साथ अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि13 कैलेंडर इतिहास

हमारे आधुनिक, पश्चिमी कैलेंडर का उलझा हुआ इतिहास

मेलबर्न, हमारे जीवन को व्यवस्थित करने के लिए बने आधुनिक पश्चिमी कैलेंडर का एक उलझा हुआ इतिहास है। उलझा हुआ इसलिए क्योंकि दिन और रात के चक्र तथा ऋतुओं के बीतने के साथ आकाशीय पिंडों की कक्षाओं के समन्वय में कठिनाई आती है।

वि12 नव वर्ष संकल्प

कोविड-19 के साए में दो साल बिताने के बाद 2022 के लिए बदल सकते हैं लोगों के संकल्प

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), नव वर्ष की शुरुआत में, हरेक व्यक्ति अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ करने या न करने का संकल्प लेता है। नए साल की नई शुरुआत जादुई रूप से जीवन को एक नई आस देती है और यह नयी उम्मीद भी होती है कि इस साल चीजें बेहतर होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या