पाकिस्तानी PM पर भड़के सौरव गांगुली, कहा- ये वो इमरान खान नहीं हैं, जिन्हें दुनिया जानती थी

क्रिकेट जगत ने भी इमरान खान के बयान पर उन्हें जमकर लताड़ा है। हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग के बाद अब सौरव गांगुली ने पलटवार किया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 4, 2019 11:16 IST

Open in App

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने यूएनजीए में भारत के खिलाफ नफरत भरा भाषण दिया था, जिसे लेकर इमरान खान की कड़ी आलोचना हो रही है।

क्रिकेट जगत ने भी इमरान खान के बयान पर उन्हें जमकर लताड़ा है। हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग के बाद अब सौरव गांगुली ने पलटवार किया है। सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इमरान का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अमेरिकी एंकर उनके यूनजीए भाषण पर उन्हें अपमानित कर रहे थे। 

सहवाग ने लिखा, "एंकर ने कहा, आप ब्रोंक्स (अमेरिका का एक शहर) के किसी वेल्डर की तरह बात कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले यूएन में दिए निराशाजनक भाषण के बाद, ये आदमी खुद को अपमानित करने के लिए नए-नए तरीके इजाद करता दिख रहा है।"

इस वीडियो पर गांगुली ने लिखा, "वीरू...इसे देखकर मुझे गहरा धक्का लगा...एक ऐसी स्पीच जो कभी नहीं सुनी। जब पूरी दुनिया को शांति की जरूरत है, खासकर पाकिस्तान को, तब एक लीडर ऐसा बेहूदा भाषण दे रहा है। यकीनन, यह वह क्रिकेटर इमरान खान नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी। यूएन में दी गई स्पीच बकवास थी।"

टॅग्स :सौरव गांगुलीइमरान खानइंडियापाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या