अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत से मिली हार पर पाकिस्तानी मैनेजर ने कहा, 'टीम पर जादू-टोना हो गया था'

भारत से अंडर-19 वर्ल्ड में मिली करारी हार पर पाकिस्तानी मैनेजर ने दिया बयान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 5, 2018 13:07 IST

Open in App

भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रन से करारी शिकस्त दी थी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 272 का स्कोर खड़ा किया और जवाब में पाकिस्तान को महज 69 रन पर समेटते हुए छठी बार वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश कर लिया था। भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराते हुए रिकॉर्ड चौथी बार वर्ल्ड कप जीत लिया था। 

पाकिस्तान की इस करारी हार पर उनके मैनेजर नदीम खान ने कहा है कि हमें लगा था कि ये करीबी मैच होगा लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा ऐसा लगा कि जैसे टीम पर जादू कर दिया गया है। खान ने कहा, 'हमें विश्वास था कि ये एक करीबी मैच होगा लेकिन जैसे ही मैच आगे बढ़ा और हमारी बैटिंग 69 रन पर सिमटी, ऐसा लगा कि जैसे टीम पर जादू हुआ था।'

खान ने कहा, 'ऐसा लगा कि हमारे बल्लेबाजों को मैदान पर क्या हो रहा है और स्थिति को कैसे संभाला जाए, इस बारे में कुछ पता ही नहीं है।' 

नदीम ने 1999 में पाकिस्तानी टेस्ट टीम के साथ भारत का दौरा किया था। नदीम ने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की पाकिस्तानी ड्रेंसिग रूम में जाकर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करने की तारीफ की। नदीम ने कहा, 'ये हमारी नजर में द्रविड़ के कद को बढ़ाने वाला वक्त था।'

पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर मोईन खान के बड़े भाई नदीम ने माना कि पाकिस्तानी युवा क्रिकेट टीम के विकास के लिए काफी कुछ किए जाने की जरूरत है। 

नदीम ने पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगा कि हमारा प्रदर्शन संतोषजनक था, हालांकि हम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे थे। पिछली युवा टीमों की तुलना वर्तमान टीम कई क्षेत्रों में पीछे है।' 

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपभारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या