वेस्टइंडीज अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर सैद्धांतिक रूप से तैयार

By भाषा | Updated: December 15, 2020 20:25 IST

Open in App

सेंट जोन्स (एंटीगा), 15 दिसंबर क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिये अगले महीने के बांग्लादेश दौरे को मंगलवार को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी हालांकि यह चिकित्सा और अन्य परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जो नया कार्यक्रम जारी किया है उसके अनुसार तीन एकदिवसीय मैच ढाका में 20 और 22 जनवरी तथा चटगांव में 25 जनवरी को खेले जाएंगे।

इसके बाद चटगांव में तीन से सात फरवरी के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 11 से 15 फरवरी के बीच ढाका में होगा।

इस घोषणा का मतलब है कि इस दौरे में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होंगे। पूर्व कार्यक्रम में टी20 मैच भी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या