IPL: मांकड़िंग विवाद पर बोले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे, दिया ये जवाब

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने सोमवार की रात के मैच में राजस्थान रॉयल्स के बटलर को मांकड़िंग करके बड़े विवाद को जन्म दे दिया।

By भाषा | Updated: March 26, 2019 18:31 IST

Open in App

जयपुर, 26 मार्च। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के अपने साथी खिलाड़ी आर अश्विन द्वारा आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग करने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस पर मैच रैफरी फैसला लेंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने सोमवार की रात के मैच में राजस्थान रॉयल्स के बटलर को मांकड़िंग करके बड़े विवाद को जन्म दे दिया। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इस तरह आउट होने वाले बटलर पहले खिलाड़ी बने। रॉयल्स जीत की ओर रूख करने के बावजूद बटलर के आउट होने के बाद मैच 14 रन से हार गया।

रहाणे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम विवादित मसलों पर टिप्पणी नहीं कर सकते। मैच रैफरी फैसला लेंगे। हम खेल भावना के साथ उसे स्वीकार करेंगे।' 

रहाणे ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की तारीफ की।

उन्होंने कहा, 'हमारी बल्लेबाजी अच्छी थी। हमने अच्छी शुरुआत करके साझेदारियां बनाई। बाद में चार ओवर में 39 रन चाहिये थे जो बन सकते थे लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवर बहुत अच्छे डाले।' 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)अजिंक्य रहाणेरविचंद्रन अश्विनजोस बटलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या