The Hundred Womens Competition 2022: भारत की उपकप्तान ने किया धमाका, 31 गेंद, 57 रन, 9 चौका और दो छक्का, 10 विकेट से जीत

The Hundred Womens Competition 2022: भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना और इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वायट ने अपनी टीम को 44 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2022 18:23 IST

Open in App
ठळक मुद्दे‘द हंड्रेड’ क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में अपनी जगह सुरक्षित की।मंधाना ने 31 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें नौ चौके और दो छक्के भी शामिल हैं। लॉरेन बेल ने 10 रन देकर चार विकेट लिए और रॉकेटस की टीम को आठ विकेट पर 88 रन ही बनाने दिए।

The Hundred Womens Competition 2022: भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक की मदद से सदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 10 विकेट से हराकर ‘द हंड्रेड’ क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में अपनी जगह सुरक्षित की।

मंधाना ने 31 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें नौ चौके और दो छक्के भी शामिल हैं। इससे पहले लॉरेन बेल ने 10 रन देकर चार विकेट लिए और रॉकेटस की टीम को आठ विकेट पर 88 रन ही बनाने दिए। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वायट ने अपनी टीम को 44 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।

वायट ने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए। मंधाना ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने पहली गेंद पर ही चौका जड़ा और केवल 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने विजयी छक्का भी लगाया। 

टॅग्स :स्मृति मंधानाटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या